UP Weather News : बीते कुछ दिनों से यूपी में बारिश का सिलसलिा थमा हुआ था, लेकिन अब यूपी में मानसून की रौद्र रूप के साथ दमदार वापसी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। आईएमडी (IMD Rain Alert) ने यूपी के कई जिलों में आज झमाझम बारिश के साथ वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में मानसून पूरे जोरों-शोरों से लौट आया है। इस समय में प्रदेश कई जिलों में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश (UP Weather 17 Sept) में झमाझम बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 18 सितंबर को कई जगहों पर बहुत भारी बारिश होने को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है। आइए खबर में जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि आज 18 सितंबर को पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ ही मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं पूर्वांचल के कई जिलों में कई हिस्सों पर भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वांचल के जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात और बहुत भारी बारिश (UP Rain Alert) को लेकर अलर्ट किया गया है।
इन 26 जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा
मौसम विभाग का कहना है कि आज 18 सितंबर (UP Weather 17 September) को यूपी के 6 जिलों बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर में कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि 26 जिलों में भारी बारिश (UP Me Barish) के साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। इन 26 जिलों में हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, जौनपुर, वाराणसी, आज़मगढ़, बहराइच, उन्नाव, श्रावस्ती, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कानपुर, फतेहपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीर नगर बांदा, वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर, बलिया, मऊ, प्रतापगढ़ और बलरामपुर का नाम शामिल है, जहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश (UP Rain) हो सकती है।
इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश
इसके साथ ही यूपी के कई जिलों में बारिश (UP Rain Alert) और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, मीरजापुर, कन्नौज, इटावा,चंदौली, सोनभद्र, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, औरैया, कानपुर, जालौन, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संत कबीर नगर का नाम शामिल है।
वहीं, यूपी (UP Ka Mausam) के कई हिस्सों में आज एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें पड़ने के आसार है। इन जिलों में मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, पीलीभात, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद कासगंज, एटा, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, और बिजनौर का नाम शामिल है। वहीं, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, सँभल, नोएडा और बुलंदशहर में आज एक या दो जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
कब तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश (UP ka mausam updates) में 19 सितंबर तक बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कही-कहीं हल्की बारिश और धूप का सिलसिला जारी रहने वाला है। वहीं, पूर्वी यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश (IMD Rain Alert IN UP) देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान ऐसा ही बना रहने वाला है।