UP Weather Forecast : यूपी में पिछले काफी समय से बारिश दर्ज की जा रही है। आज भी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि यूपी (UP Weather Update) के कई जिलों में झमाझम बारिश होने वाली है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट देखी जाएगी और उमस-गर्मी से भी राहत मिलने की संभावना है। आइए जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।
हाल ही में मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक आज यूपी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहने वाला है। आज यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद जैसे जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में यूपी (UP Weather today) के कुछ हिस्सों में बारिश का ये दौर जारी रहने वाला है। बारिश होने की वजह से यहां के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। खबर में जानिये यूपी के मौसम के बारे में पूरी डिटेल।
यूपी के इन जिलों के आसपास होगी बरसात-
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक आज सहारनपुर, (Saharanpur ka mausam) शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद व आसपास के इलाकों में बारिश होने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बागपत, मेरठ, (Merut weather update) अमरोहा, रामपुर, बरेली एवं आसपास के इलाकों में भी अधिक बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है।
मेघ एक बार फिर होंगे मेहरबान-
कुछ दिन से यूपी में बादल रूठ गए थे, लेकिन अब ये मेघ ताजनगरी में 24 जुलाई (Next 2 days weather) से फिर मेहरबान हो सकते हैं। बंगाल की खाड़ी में निम्न अवदाब क्षेत्र सक्रिय होता नजर आ रहा है। यह धीरे-धीरे आगरा की ओर बढ़ने वाला है। इसकी वजह से यहां पर वर्षा (IMD Rain alert) होने की संभावना है। शहर में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहने वाले हैं। यहां पर धूप निकली रहेगी। हालांकि बादलों की वजह से उमस अधिक रही है।
कल इतना रहा यूपी का तापमान-
आज यूपी का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान (today weather update) 27.9 डिग्री सेल्सियस तक रहा है। यहां पर सामान्य से अधिकतम पारा 2.4 डिग्री सेल्सियस कम और न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान (Aaj ka mausam) 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस तक रहा था। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन-चार दिन बाद अच्छी वर्षा के आसार हैं। तापमान में अधिक बदलाव अभी देखने को नहीं मिलेगा।
आज यूपी के इन जिलों में मौसम बारिश का पूर्वानुमान जारी-
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यूपी (UP weather) के सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, (Sambhal ka mausam) बदायूं, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में वज्रपात होने की संभावना लगाई जा रही है।