Weather Update : यूपी में पिछले काफी समय से मौसम का फेर बदल चल रहा है। जहां एक ओर पिछले काफी समय से गर्मी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं अब एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। यहां पर बादलों की आवाजाही जारी रहने की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिलने वाला है।
उत्तर प्रदेश में पिछले काफी दिनों से मानसून एक्टिव है और बारिश हो रही है। यूपी में बादलों की आवाजाही के बीच गर्मी बढ़ने लगी है। एक बार फिर बारिश की कमी आने से उसम बढ़ रही है। प्रदेशवासियों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने हाल ही में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। यूपी में मानसून की वापसी हो गई है और कई जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक लगातार प्रदेश में बारिश होगी।
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि आज यानी 26 जुलाई को पूर्वी और पश्चिम यूपी के अधिकांश जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ बहुत तेज बारिश होगी। हालांकि, पश्चिम यूपी में 26 जुलाई की सुबह तेज धूप के साथ हुई।
वहीं, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है आज यूपी में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। IMD ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले पांच दिनों में बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। इसके साथ ही प्रदेश के जिलों में अति भारी बारिश होने से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालत बन सकते हैं।
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट-
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर 30 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इनमें महोबा, चित्रकूट, ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, बांदा, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज (Prayagraj Weather Update), चंदौली और गाजीपुर के साथ अन्य आसपास के इलाके शामिल किये गए है। इन इलाकों में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश होगी।
इनके अलावा जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, जालौन, कानपुर, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, प्रतापगढ़, अयोध्या, बाराबंकी और अमेठी में भी भारी बारिश होगी।
हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद-
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि पश्चिम यूपी (Up Ka Mausam) के कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलने वाली है। इनमें आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी के साथ गोंडा, हरदोई, बहराइच, बस्ती, गोरखपुर (Gorakhpur Weather), सिद्धार्थ नगर और अन्य आस-पास के जिले शामिल हैं। इन जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। बारिश होने की वजह से लोगों को काफी राहत मिलने की संभावना लगाई जा रही है।
