UP Ka Mausam : उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से मौसम का हाल बदलता नजर आ रहा है। अब यहां पर एक बार फिर से बादलों की आवाजाही लगी रहने वाली है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाने की संभावना है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
यूपी में पिछले काफी समय से मौसम में देखने को मिल रहा है। यहां पर पिछले काफी समय से झमाझम बारिश हो रही है। बारिश होने की वजह से उमस और गर्मी में गिरावट देखने को मिली है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यूपी के मौसम (UP Weather) के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
लखनऊ समेत इन जिलों में बारिश के आसार-
राजधानी लखनऊ (Lucknow Ka Mausam) समेत प्रदेश में पिछले काफी समय से बारिश का दौर जारी रहा है। हालांकि अब मानसून की विदाई का समय आ गया है। इसका संकेत मंगलवार को मिला। सुबह बादलों की आवाजाही के बीच हल्की धूप हुई, हालांकि दोपहर के बाद आसमान लगभग साफ सा हो गया है। मौसम विभाग (Weather update) के मुताबिक, बुधवार से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज धूप होगी, इसकी वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
IMD ने दी जानकारी-
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) के मुताबिक प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली (Bareilly Mausam), पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के जिलों में बुधवार को 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इन जिलों में होगी झमाझम बरसात-
इनके अलावा प्रतापगढ़ (Pratapgarh Weather), सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में बादलों की आवाजाही के बीच वज्रपात होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि, गुरुवार से पूरब से पश्चिम तक मौसम साफ रहने की संभावना लगाई जा रही है।
