UP Mausam Update : उत्तर प्रदेश में मानसून काफी दिनों से मेहरबान है और लगातार हो रही बारिश की वजह से मौसम भी कूल बना हुआ है। लेकिन हाल ही में मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश में बारिश का दौर थमने वाला है। चलिए जानते हैं यूपी में कितने दिनों तक बारिश होगी।
उत्तर प्रदेश सेमत पूरे उत्तर भारत में बीते कई दिनों से ही झमाझम बारिश हो रही है। इस वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। मौसम सुहावना बना हुआ है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन अब बारिश का यह सिलसिला रूकने वाला है। अब आए दिन गर्मी और उमस बढ़ती ही जा रही है।
थमने वाला है बारिश का दौर –
लेकिन अगले दो दिनों तो राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग (kal ka mausam) ने प्रदेश में दो दिन कहीं कहीं पर गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, लखनऊ के जिलों में बारिश का दौर थमने से तापमान में बढ़ौतरी हो रही है और गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। आज के मौसम की बात करें तो प्रदेश में कई जगहों पर मौसम विभाग (weather update) ने बारिश होने की संभावना जताई है।
आज यूपी के इन जिलों में होगी बरसात –
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार यानी आज आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर मेघगर्जन, बिजली चमकने के साथ झमाझम बरसात होने के आसार जताए हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर बहुत तेज बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।
11 जुलाई को बांदा, जालौन, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर झांसी और उसके आसपास के इलाकों में तेज से अति तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह मिर्जापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और इटावा में गरज चमक के साथ कहीं कही हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
इन जिलों में 14 जुलाई को होगी भारी बारिश –
मौसम विभाग (Aaj ka Mausam) ने बांदा, कौशाम्बी, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रयागराज, औरैया, सोनभद्र, हमीरपुर, जालौन, झांसी, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरने और बिजली चमकने के साथ हल्की व मध्यम बरसात होने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश में 14 जुलाई से मूसलाधार बारिश का दौर थम जाएगा।
यूपी में इतना रहा तापमान –
उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) में काफी दिनों से मानसून एक्टिव है। इस वजह से रूक रूककर बारिश हो रही है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के जिलों में तापमान की बात करें तो अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस (Up Tempreature) के बीच दर्ज किया जा सकता है,
जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। गुरुवार को हमीरपुर, आगरा ताज, इटावा, कानपुर, बहराइच, प्रयागराज, अयोध्या, बांदा, झांसी और अलीगढ़ में हल्की बरसात रिकॉर्ड की गई है।