UP Weather Forecast : देशभर में मानसून कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। यूपी के मौसम के बारे में बात करें तो यहां पर भी मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) में अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि यूपी के अंदर अब बारिश का दौर थमने वाला है, जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। आइए जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में पूरी जानकारी।
उत्तर प्रदेश में मौसमी परिस्थितियों ने अचानक से करवट ले ली है। यहां पर भी मानसून की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है। बारिश की गति में कमजोरी आने की वजह से आम लोगों को उमस भरी (UP Weather News) गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आने वाले कुछ ही दिनों में यूपी में बारिश का सिलसिला पूरी तरह से रुक जाएगा। खबर में जानिए यूपी के मौसम के बारे में पूरी डिटेल।
अगले 72 घंटों में होगी भारी बरसात-
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 72 घंटों तक प्रदेश (UP Ka Mausam) में कहीं भी भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। 18 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। इसके अलावा गरज-चमक (UP Weather Latest Update) के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। हालांकि भारी बारिश होने की उम्मीद नहीं लगाई जा रही है।
भारी बारिश का अलर्ट जारी-
19 और 20 अगस्त को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर हल्की (Uttar Pardesh Weather News) से मध्यम बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। इसके साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा 21 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की जाने की उम्मीद है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh Weather Update) के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।
मानसूनी गतिविधियां हुई कमजोर-
मौसम विभाग के एक्सपर्ट ने बताया कि पश्चिमि मध्य बंगाल की खाड़ी में बने दो निम्नदाब क्षेत्रों की वजह से मानसून द्रोणी अपनी सामान्य स्थिति (Uttar Pardesh Weather Update) से काफी दक्षिण की ओर चली गई है। इसके साथ ही प्रदेश में फिलहाल कोई सक्रिय मौसम तंत्र मौजूद नहीं है। इसी वजह से अगले 3-4 दिनों तक मानसूनी गतिविधियां कमजोर पड़ती दिख रही है।
हल्कि बौछारें पड़ने के आसार-
पश्चिमी और उत्तरी उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh Ka Mausam) के कुछ इलाकों में थंडरस्टॉर्म के साथ हल्की बौछारें देखने को मिलने की उम्मीद है। हालांकि 20 अगस्त तक किसी प्रभावी बारिश होने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग का मानना है कि 22 और 23 अगस्त से प्रदेशवासियों को गर्मी (Uttar Pardesh Weather) से राहत मिलने की संभावना है। इन दो दिनों में कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने फिलहाल अगले चार दिनों के लिए किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है।
