UP Weather Forecast :यूपी में इन दिनों मौसम सुहाना बना हुआ है। जहां एक ओर दिन में धूप खिल रही है वहीं रातें अब धीरे-धीरे ठंडी होने लगी हैं। अब इसी बीच आईएमडी ने यूपी के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अब दिवाली के बाद प्रदेश (UP Weather Updates) में ठंड की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ने वाली है। आइए खबर में जानते हैं यूपी के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
अब यूपी में मॉनसून के पूरी तरह समाप्ति के बाद प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है। अब प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की धुंध और ओस गिरनी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश (UP Weather Forecast) के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि आगामी दिनों में यूपी में मौसम कैसा बना रहेगा।
आगामी 10 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक यूपी (UP ka Mausam) में आगामी 10 दिनों में दिन और रात के तापमान में मामूली गिरावट रिकॉर्ड की जा सकेगी, जिससे ठंडक में हल्का इजाफा होगा। मौसम विभाग का कहना है कि 21 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के आसार है। वहीं, 22 से 25 अक्टूबर तक आसमान साफ रहने की संभावना जताई गई है, बारिश या तेज हवाओं के आसार नहीं हैं। इसके बाद 26 अक्टूबर को भी प्रदेश (UP Weather Updates) में मौसम साफ और शुष्क बना रह सकता है।
प्रदेश के अन्य जिलों में अधिकतम तापमान
अधिकतम तापमान (UP Weather Temprature) की बात करें तो प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ से 35℃ के बीच रिकॉर्ड किया गया है। कानपुर में सबसे अधिक 35℃ तापमान दर्ज किया गया है, जबकि उरई में 34.2℃, आगरा ताज में 33.4℃ तापमान रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, मेरठ में 33.1℃, गाजीपुर में 33℃, प्रयागराज में 33.8℃, बहराइच और गोरखपुर में 33.6℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। कानपुर शहर में 32.7℃ और लखीमपुर खीरी में 32.4℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
अन्य जिलों में कैसा रहेगा न्यूनतम तापमान
बात करें न्यूनतम तापमान (UP minimum temperature) की तो कानपुर, इटावा और नजीबाबाद में तकरीबन 18℃ न्यूनतम तापमान रह सकता है और मेरठ में 18.9℃, प्रयागराज में 19.9℃ और हरदोई में 19.5℃ रिकॉर्ड किया गया है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि यूपी में अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है और फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खास बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है।
