UP Weather News :देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। बात करें यूपी की तो उत्तर प्रदेश में सितंबर महीने की शुरुआत से ही झमाझम बारिश देखने को मिली है। हालांकि दो तीन दिनों से बारिश का दौर थम गया था, लेकिन अब एक बार फिर यूपी (UP Weather News ) में भारी बारिश लोगों का हाल बेहाल करने वाली है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
यूपी में इस समय में मानसून सक्रिय है। बीते दो दिनों से यूपी में बारिश का दौर थमा हुआ था, लेकिन अब एक बार फिर पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के अलग-अलग स्थानों पर बारिश (UP Weather Update) का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 5 सिंतबर को यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार है। आइए खबर में जानते हैं यूपी के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
आईएमडी (UP Weather Update) के मुताबिक आज 5 सितंबर को यूपी के इन जिलों संभल, बदायूं, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, इटावा और औरैया सहित कई जिलों में बारिश के आसार है और साथ ही आईएमडी की ओर से बारिश के दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान अगर लोगों को बहुत जरूरी काम हो तो ही घरों से बाहर जाने की अपील की गई है।
यूपी में कैसा रहेगा तापमान
आईएमडी का कहना है कि आज 5 सिंतबर (IMD Forecast Alert For rain ) को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों पर गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है। हालांकि, इस दौरान अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है।
इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा
मौसम विभाग (IMD Rain Alert ) का कहना है कि आज 5 सिंतबर को संभल, बदायूं, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, इटावा, औरैया, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और फतेहपुर में बारिश के आसार है और इसके साथ ही झांसी और ललितपुर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
किन जिलों कितना हुआ टैम्प्रेचर
बात करें अधिकतम तापमान (UP Weather Temprature ) की तो यूपी के बाराबंकी में तापमान (Barabanki Weather Temprature ) 31.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और हरदोई में 33.5 डिग्री सेल्सियस, कानपुर 34.4 डिग्री सेल्सियस, इटावा 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है और लखीमपुर खीरी 33.6 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर 33.4 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी बीएचयू 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, बलिया 33.5 डिग्री सेल्सियस, बहराइच 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
प्रयागराज सहित इन जिलों में कैसा रहा तापमान
वहीं, प्रयागराज (Pryagraj Weather Temprature ) में 31.6 डिग्री सेल्सियस टैम्प्रेचर रिकॉर्ड किया गया है और बांदा 31.6 डिग्री सेल्सियस, सुल्तानपुर 31.6 डिग्री सेल्सियस है। वहीं, फुरसतगंज में 31.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया और बस्ती में 33 डिग्री सेल्सियस, झांसी 32.5 डिग्री सेल्सियस, मेरठ 34.3 डिग्री सेल्सियस, आगरा 32.8 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ 30.4 डिग्री सेल्सियस, बुलंदशहर 32 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरनगर 32.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।