UP Weather : मानसूनी बरसात का कहर देश में चारों तरफ देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में भी मानसून की बारिश अपना भयंकर रूप दिखा रही है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से भी उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है तथा बताया है कि कल उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भयंकर बरसात हो सकती है।
देशभर में बारिश के बादल चारों तरफ मंडरा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी मानसून अपना कहर पूरी तरह से दिख रहा है। आईएमडी की तरफ से भी उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बरसात हो सकती है। बरसात से जुड़े इस अपडेट को जारी करते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह भी दी है।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में जोरदार बरसात को लेकर जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग (IMD Alert) का कहना है कि 30 जुलाई की सुबह से लेकर 31 जुलाई की सुबह तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ बरसात हो सकती है। जिनमें प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और उनके आसपास (UP Weather) के इलाके शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बिजली गिरने का भी खतरा
मौसम विभाग (UP Weather) का कहना है कि तेज बरसात होने के साथ-साथ कई इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से लोगों को सावधान रहने की भी सलाह दी गई है।
पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश : प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश : सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं।
बरसात एवं बिजली गिरने से जुड़े अपडेट (IMD Latest Updates) को जारी करते हुए आईएमडी की तरफ से यह भी कहा गया है कि खराब मौसम के दौरान सभी लोग अपने घरों में रहे। बिजली कड़कने के दौरान खुले मैदानों एवं पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचे।