UP weather update : उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रहा बारिश का दौर अब थम चुका है। एक बार फिर भीषण गर्मी पड़ने लगी है। प्रदेशवासी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि यूपी में अगले 6 दिनों तक मौसम कैसा रहेगा। चलिए जानते हैं कब बारिश की शुरूआत होगी।
उत्तर प्रदेश में अब पिछले कई दिनों से बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। ऐसे में कई दिनों से आसमान साफ बना हुआ है और सुबह की शुरूआत तेज धूप के साथ होती है। जिसके चलते दिन भर उमस भरी गर्मी रहती है। अब उमस भरी गर्मी ने लोगों सताना शुरू कर दिया है। लेकिन यूपी वालों को गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है। हाल ही में मौसम विभाग (Mausam update) ने अगले छह दिनों के मौसम केा लेकर अपडेट जारी किया है। आईये जानते हैं कि दिन से बारिश शुरू होगी।
26 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि अब प्रदेशवासियों को ज्यादा दिनों से उमस भरी गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। दरअसल, 22 जुलाई से लेकर 26 जुलाई के बीच एक बार फिर से मानसूनी गतिविधियां तेज होने वाली है। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Up Mausam update) में मेघगर्जन, बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है।
22 जुलाई को यूपी के इन जिलों में होगी बारिश –
मौसम विभाग (weather update) के अनुसार, मंगलवार यानी 22 जुलाई को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में लगभग सभी जगहों पर गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, बागपत, गाजियाबाद (Ghaziabad Mausam), मेरठ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर जिलों में भी मूसालधार बरसात होने की संभावना बनी हुई है।
इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश –
यूपी (Up Ka Mausam) के कुछ जिलों में जहां अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कई जिलों में हल्की से हल्की बारिश होने का भी अनुमान जताया गया है। मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, संभल, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, एटा, कासगंज और शाहजहांपुर में कुछ जगहों पर हल्की से हल्की बारिश हो सकती है।
पूर्वी यूपी में कब और कहां होगी बारिश?
पूर्वांचल और अवध के जिलों में अभी से बादल छाने लगे हैं और गरज चमक की आवाज आने लगी है। वाराणसी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, अमेठी, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, बहराइच और महराजगंज में एक दो दिन मेघगर्जन और बिजली कड़कने के साथ झमाझम बारिश होगी।
26 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम?
पश्चिमी यूपी में 22 जुलाई को मेघगर्जन और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है इसके साथ ही पूर्वी यूपी शांत रहेगा।
पश्चिमी यूपी में 23 जुलाई को बिजली गिरने की चेतावनी, पूर्वी हिस्से में कोई अलर्ट नहीं।
यूपी के दोनों संभागों में 24 से 25 जुलाई को कुछ-कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी।
पश्चिमी यूपी में 26 जुलाई को हल्की बारिश, जबकि पूर्वी यूपी के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
जान लें कितने दिनों तक होगी बारिश –
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश में अगले 6 दिनों तक मानसूनी बारिश होगी। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। लेकिन यह राहत सीमित और असमान रूप से बंटेगी। कुछ जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश होगी। वहीं, कई जगहों पर हल्की से हल्की बारिश दर्ज किए जाने का भी अनुमान है। मौसम विभाग की चेतावनियों पर नजर बनाए रखना जरूरी है, खासकर उन जिलों में जहां भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है।