UP Weather : देशभर में चारों तरफ बरसात के बादल मंडरा रहे हैं। लगातार हो रही बरसात को देख देश में कई जगहों पर बाढ़ आने के आसार बने हुए हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने भी अगले दिनों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। चलिए खबर में जानते हैं 2 अगस्त तक उत्तर प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा….
देश में कई जगहों पर लगातार हो रही बरसात में लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। ताबड़तोड़ बरसात की वजह से कई इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जिसे बाढ़ आने के आसार हो गए हैं। बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां भी बारिश का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला एक बार धीमा पड़ने वाला है लेकिन जल्द ही भारी वर्षा का क्रम भी शुरू हो सकता है। आईएमडी की तरफ से एक अपडेट जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि अगले दिनों उत्तर प्रदेश में मौसम (Weather in Uttar Pradesh) कैसा रहने वाला है।
मौसम विभाग (IMD Latest Updates) की तरफ से आज 31 जुलाई बुधवार के दिन भी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर भारी बरसात की संभावना जताई गई है जिनमें चित्रकूट, बांदा, कौशाम्बी, फतेहपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, सोनभद्र, कानपुर नगर, आगरा तथा कानपुर देहात शामिल है।
साथ ही फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना (Chance Of Rain) है। वहीं चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई और फर्रुखाबाद में बिजली चमकने व बादल गरजने की संभावना है।
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि मिर्जापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ और रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ तथा सोनभद्र में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई हैं।
साथ ही अमेठी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरेया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने की (Weather Updates) संभावना है।
मौसम विभाग (IMD Alert) का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की बूंदे आ सकती है। इस अवधि के दौरान प्रदेश में ताबड़तोड़ बरसात होने की संभावना कहीं नहीं है।
जबकि बात की जाए तीन और चार अगस्त के मौसम की तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP Weather) के कुछ इलाकों में तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश की ज्यादा तेरे इलाकों में बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में अच्छी गर्मी पड़ सकती है।
