UP Weather : देश के हर कोने में बारिश के बादल मंडरा रहे हैं। लगातार हो रही बरसात की वजह से कई इलाकों में बाढ़ के आसार बने हुए हैं। उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर भी आईएमडी की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि कल उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है।
मानसून के इस सीजन में चारों तरफ बारिश की बूंदे लोगों को भिगो रही है। देश के हर राज्य में बरसात का दौर बना हुआ है। बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो आईएमडी की तरफ से यूपी के मौसम को लेकर भी बड़ा पूर्वानुमान जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि कल यानी 26 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बरसात होने (Rain Alert) के आसार हैं जिनमें हमीरपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर तथा कल बांदा शामिल हैं। मौसम विभाग की तरफ से 40 से ज्यादा जिलों में कल सुबह मेघगर्जन तथा वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 26 जुलाई से उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून की गतिविधियां तेजी पकड़ने वाली है।
कल इन जिलों में होगी बरसात
मौसम विभाग (IMD Latest Update) की तरफ से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज तथा चित्रकूट शामिल है।
इन जिलों में बादल गरजने तथा बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग (IMD Alert) की तरफ से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन/ वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, अंबेडकर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, गोंडा, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशाम्बी तथा चित्रकूट शामिल है।