Uttar Pradesh Weather : यूपी में दो तीन दिनों से बारिश न होने के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि अब बीते दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद अब उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। आईएमडी (IMD Weather Alert ) की ओर से यूपी में 4 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 23 जिलों में बिजली गिरने को लेकर पूर्वानुमान जताया है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
यूपी वालों पर मानसून एक बार फिर मेहरबान होने वाला है और इसका असर आज 29 जुलाई से यूपी के कई जिलों में देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Weather Updates) के 23 जिलों में बिजली गिर सकती है।
इसके साथ ही आईएमडी की ओर से 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी के किन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
किन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Ka Mausam)के उत्तराखंड से सटे चार जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन चार जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर का नाम शामिल है।
इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट (IMD Yellow Alert) जारी किया गया है और 23 जिलों में बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 30 घंटों में होगी मूसलाधार बारिश
बीते दिनों भी यूपी के बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में मानसूनी (UP Monsoon Forecast) गतिविधियां तेज दिखाई पड़ी है। यूपी के ललितपुर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो 78 मिमी रही है।वहीं, बांदा में 64.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 30 घंटों के दौरान पश्चिमी यूपी मूसलाधार बारिश हो सकती है।
मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि एमपी और राजस्थान (Rajastha Weather Updates) के ऊपर जो लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है, उसके चलते बुंदेलखंड और तराई क्षेत्रों में भारी बारिश के आसान बने हुए है। उनका कहना है कि कल 30 जुलाई से पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश आफत बनकर बरसने वाली है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather Forecast)में भी आज 29 जुलाई को मानसून की सक्रियता तेज देखने को मिली है। इस दौरान घने बादलों के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।
इस दौरान शहर के कई इलाकों में रुक-रुककर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने लखनऊ के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम 27°C रहने की संभावना है।
इस दौरान बादलों (UP Rain Alert) की आवाजाही के चलते तापमान में गिरावट आई है और ठंडी हवाओं के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक लखनऊ में रुक-रुककर बारिश होने के आसार है। वहीं दो दिन बाद 30 जुलाई को उत्तर-पूर्वी तराई क्षेत्रों में भी मूसलाधार बारिश (IMD Rain Alert)को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है।
