UP Weather Alert :यूपी में मौसम का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की ओर से यूपी में बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मूसाधार बारिश (UP Rain Alert) को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है।यूपी के इन जिलों में आईएमडी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। आइए खबर में जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में।
यूपी में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते दो दिनों से बादलों की आवाजाही लगी रही है, लेकिन इस दौरान धूप ने उमस बढ़ा दी है।
अब इसी बीच लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी(UP Weather Update) के किन जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
कैसा रहेगा यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग का कहना है कि कल 30  जुलाई और 31 जुलाई को पूर्वी यूपी के देवरिया, गोरखपुर व बस्ती समेत पश्चिम के मुरादाबाद और रामपुर में मूसलाधार बारिश (UP Weather News) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
हालांकि, इस दौरान लखनऊ में हल्की बरसात देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में 30 से अधिक जिलों में तेज हवाएं और बिजली गिरने के आार है। इस दौरान तापमान में गिरावट आने की आशंका है।
 
मौसम वैज्ञानिक (IMD Weather Alert) का कहना है कि आज 30 जुलाई को जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बारांबकी, अमेठी सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, समेत 20 से ज्यादा जिलों में घने छाए रहने के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया हैं।
इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा
मौसम विभाग के मुताबिक कल 31 जुलाई को आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश (UP Rain Alert)को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस एटा और मैनपुरी समेत आसपास के जिलों में जमकर बारिश होने के आसार है।
इस दौरान तकरीबन 30 से ज्यादा जिलों में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने और बिजली गरजने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather Forecast) में भी अधिकतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है।
प्रदेश में सबसे गरम रहा आगरा
वहीं, दूसरी ओर आगरा (Agra Weather Updates) में भी तीन दिन से बिलकुल बारिश नहीं हुई है और इस दौरान बादलों की आवाजाही से बढ़ी उमस ने शहरवासियों की हालत खराब रखी है। बीते दिनों भी लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा है और इसकी वजह से  प्रदेश में आगरा सबसे गरम शहरों में रहा।
यूपी के किन जिलों में एक्टिव होगा मानसून
 
मौसम विभाग (IMD Weather U pdates) का कहना है कि आज 30 जुलाई को बादल छाए रहने के साथ बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया गया हैं। शहर में बीते रात भी खूब बारिश हुई थी। हालांकि बीच-बीच में बादल उमड़ते रहे। उमस अधिक रहने से सुबह के तापमान में बढ़ौतरी देखने को मिली है।
मौसम विज्ञानी का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने मानसून (UP Monsoon Updates) अवदाब के कमजोर होने के चलते निम्न दाब क्षेत्र में परिवर्तित होने, पश्चिमी विभोभ के एक्टिव के प्रभाव से आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी खासी बारिश के आसार दिख रहे हैं।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		