UP Weather : देशभर में चारों तरफ बारिश का सिलसिला बीते कई दिनों से जारी है। ऐसे में मौसम विभाग में अगले दिनों के मौसम को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया है विभाग का कहना है कि अगले कुछ ही घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बरसात का दौर शुरू हो जाएगा। चलिए खबर में जानते हैं मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए इस अपडेट के बारे में विस्तार से।
देशभर में हर जगह मानसून का कहर देखने को मिल रहा है। खासकर उत्तर भारत में भी लगातार बरसात देखने को मिल रही है। बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यूपी में भी मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ रखी है। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना गया है। आईएमडी की तरफ से भी अगले 24 घंटे के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया गया है तथा बताया है कि अगले कुछ ही घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू होने वाला है।
मौसम विभाग (IMD Alert) की तरफ से 20 जुलाई को भारी बरसात का कोई विशेष अलर्ट नहीं है। लेकिन आज 19 जुलाई को पश्चिमी तथा दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बरसात की संभावना है।
आईएमडी (Weather Update) द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार 19 जुलाई यानी आज पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बरसात होने की संभावना है। जबकि पूर्व उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ बरसात हो सकती है। पश्चिमी यूपी के महोबा, झांसी और ललितपुर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन और हमीरपुर में भारी बारिश हो सकती है।
विभाग का कहना है कि इन जिलों में 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी, इटावा, ललितपुर सहित आसपास के जिलों में भी हवा के तेज झोंकों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी
मौसम विभाग (IMD Alert) की तरफ से प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली और अमेठी सहित मध्य यूपी के कई जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP Weather) के सहारनपुर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज और एटा में भी यही स्थिति देखने को मिल सकती है। बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, संभल, जालौन और हमीरपुर में भी गरज-चमक के साथ बरसात की संभावना बनी हुई है।
भारी बरसात की वजह बना निम्न दबाव क्षेत्र
IMD के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी यूपी और उससे सटे उत्तर-पूर्वी MP में एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है। यह सिस्टम पिछले छह घंटों में 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार (Weather Update) से पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा है। 18 जुलाई शाम 5:30 बजे यह सिस्टम बांदा से 20 किमी उत्तर-उत्तर पश्चिम, हमीरपुर से 40 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व और इटावा से 160 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था। अगले 24 घंटे में इसके उत्तर-पश्चिमी MP की ओर बढ़ने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना
आईएमडी (IMD Latest Updates) द्वारा जारी किए गए अपडेट का कहना है कि अगले दो दिनों के दौरान प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में कहीं-कहीं तेज बरसात के साथ हाई स्पीड की हवाएं चल सकती हैं। इसके पीछे मॉनसूनी पूर्वा हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ की संयुक्त सक्रियता को वजह बताया गया है। मौसम विभाग में बिजली गिरने तथा मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह भी दी है।