UP Weather Update : बीते दिनों तापमान में गिरावट से यूपी में ठंड का असर बढ़ता ही जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में प्रदेश में जबरदस्त ठंड देखने को मिलेगी। आईएमडी के मुताबिक प्रदेश (UP Weather Update) में तापमान में गिरावट से कंपकंपी छाने वाली है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आईएमडी की ओर से किन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में बीते कुछ दिनों से लगातार पारा गिरने से ठंड बढ़ती जा रही है। अब मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में अब भयंकर ठंड की शुरुआत होने वाली है। अब इसी दौरान मौसम विभाग ने कोहरे के साथ शीतलहर को लेकर अलर्ट (UP Weather Alert) जारी किया है। इस दौरान तापमान में तेजी से कमी आएगी। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी में मौसम कैसा बना रहने वाला है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग (IMD Winter Alert) के मुताबिक आज 23 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बने रहने के आसार है, लेकिन सुबह कई जिलों में हल्का और मध्यम कोहरा छाए रहने के आसार है। हालांकि प्रदेश के अलग-अलग जिलों कोहरा (Fog in up) छटने के बाद मौसम सामान्य बना रह सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में 24, 25 और 26 नवंबर को भी मौसम शुष्क रहने के आसार है। ऐसे में कई हिस्सों में छिछला से मध्यम कोहरा छा सकता है। वहीं, 27 और 28 नवंबर को भी मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है।
इन जिलों में छाया कोहरा
वहीं, जिन जिलों में कोहरा देखे जाने वाला है। इन जिलों में लखनऊ, नोएडा (Noida Weather Forecast) , फिरोजाबाद, उन्नाव, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रामपुर, बरेली, मथुरा, हमीरपुर, कौशाम्बी, मुजफ्फरनगर, शामली, झांसी, चित्रकुट, आगरा, मेरठ, कन्नौज, मैनपुरी, सीतापुर, अमेठी, रायबरेली, अलीगढ़, कानपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, ललितपुर, वाराणसी, अयोध्या, सुल्तानपुर, फरुखाबाद, इटावा, बाराबंकी और बस्ती का नाम शामिल है। मौसम विभाग (IMD Winter Updates) के अनुसार अगले 5 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट के आसार है।
8°C तक पहुंचेगा न्यूनजम तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Ka Mausam) में लगातार पारा गिरने से ठंड ओर बढ़ सकती है। यूपी के कई जिलों में सुबह-शाम शीतलहर महसूस हो सकती है। ऐसे में राज्य में न्यूनतम तापमान कम होकर 8°C तक हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में ठंडी पछुआ और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट आगामी दिनों में बढ़ सकती है। यूपी (UP Weather Alert) में कोई एक्टिव मौसम तंत्र न होने के चलते ठंडी और शुष्क हवाएं चल रही है।
