UP Weather Update :यूपी में मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ लग रहा है। अब कई हिस्सों में कंपकपाती सर्दी देखी जा रही है। अब हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी में प्रयागराज से लेकर नोएडा तक कंपकपाती सर्दी को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। इसके लिए आईएमडी की ओर से अलर्ट (IMD Winter Alert) जारी कर दिया गया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि यूपी का मौसम कैसा बना रहने वाला है।
यूपी में अब सर्दी का असर बढ़ने लगा है और प्रदेश में आगामी दिनों में सर्दी अपना कहर बरपाने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अभी तापमान में तेजी से गिरावट आने वाली है, जिसके लिए आईएमडी की ओर से कई जिलों में अलर्ट (UP Weather Alert) जारी किया है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि यूपी में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम कैसा रहने वाला है।
आज कैसा रहेगा यूपी का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक अगले सात दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने के आसार है। इस दौरान धीरे-धीरे तापमान में ओर गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 22 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम (UP Ka Mausam) शुष्क रहने के आसार है।
किन जिलों में छाया रहेगा कोहरा
आज प्रदेश के कई जिलों में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। इन जिलों में प्रयागराज, प्रतापगढ़, रामपुर, बरेली, मथुरा, मेरठ (meerut ka mausam), कन्नौज, मुजफ्फरनगर, रायबरेली, वाराणसी, मैनपुरी, सीतापुर, अमेठी, आगरा, फिरोजाबाद, हमीरपुर, कौशाम्बी, चित्रकुट, उन्नाव, ललितपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, शामली, अलीगढ़, अयोध्या, सुल्तानपुर, कानपुर, झांसी, आजमगढ़, फरुखाबाद, इटावा, बाराबंकी और बस्ती का नाम शामिल है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 23, 24 और 25 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार जताए हैं। ऐसे में सुबह कोहरा (IMD Fog Alert) छाने की चेतावनी जारी नहीं की गई है।वहीं, 26 और 27 नवंबर को भी यूपी में मौसम ऐसा ही बना रहने वाला है। बात करें लखनऊ के मौसम की तो लखनऊ में तापमान ऐसा ही बना रहने वाला है। ऐसे में हल्के कोहरा देखने को मिलेगा। आज 22 नवंबर केा लखनऊ में अधिकतम तापमान (Maximum temperature in Lucknow) 28 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार जताए हैं।
नोएडा और गाजियाबाद का मौसम
वहीं, यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में कोहरे (fog in ghaziabad) की चादर ढकी हुई है, लेकिन तापमान भी सामान्य रहने के आसार है। आईएमडी के मुताबिक नवंबर के आखिरी हफ्ते में जबरदस्त ठंड देखने को मिलने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी सात दिनों में प्रदेश के कई जिलों में तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक कमी की संभावना है। मौसम विभाग (IMD Winter Alert) का कहना है कि आगामी दिनों में तापमान गिरने से खूब सर्दी देखने को मिलने वाली है। वहीं, दिसंबर से पहले शीतलहर और कोहरा भी देखने को मिल सकता है।
