कई बार हमारा UPI ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है इसके पीछे का बड़ा कारण ट्रांजेक्शन लिमिट हो सकता है। कई लोगों को जानकारी नहीं होती की वह एक दिन में कितना पैसा दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।
आज के समय में प्रत्येक काम डिजिटल सिस्टम से किए जा रहें हैं। इसी प्रकार पैसे लेन-देन करना बहुत आसान हो गया है। UPI के माध्यम से मिनटों में हम कई रकम ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। UPI सिस्टम एक आसान और सुरक्षित सिस्टम है जिसके तहत ग्राहकों को पैसे भेजने की तीव्र सुविधा मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं की UPI से एक दिन में कितने पैसे भेजे जा सकते हैं। अगर नहीं तो कोई बात नहीं, हम आपको इस लेख में यह पूरी जानकारी डिटेल में बताने जा रहें हैं।
UPI में डेली कितनी रकम भेज सकते हैं?
आप यूपीआई से रोजाना मैक्सिमम 1 लाख रूपए का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। आम लोगों एवं दुकानदारों को पेमेंट करने पर यह नियम लागू होता है। इसके अतिरिक्त SBI और HDFC बैंक ने लेन-देन की सीमा सेट की है। आप इन बैंकों में 20 बार ही ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। यह लिमिट खत्म होने के बाद आप पैसे नहीं भी पाएंगे।
इन कामों के लिए है अधिक लिमिट
सरकार ने कुछ विशेष प्रकार के ट्रांजेक्शन के लिए समय सीमा को अधिक बढ़ाया है। आपको विशेष कार्य के लिए 5 लाख रूपए की लेन-देन सीमा मिलती है। इस लिमिट का इस्तेमाल आप टैक्स भुगतान करने, आईपीओ में निवेश, सरकारी संस्थान, हॉस्पिटल अथवा शैक्षणिक संस्थान को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप क्रेडिट कार्ड बिल, लोन क़िस्त, बीमा प्रीमियम अथवा शेयर मार्केट से सम्बंधित पेमेंट के लिए 2 लाख रूपए की लिमिट मिलती है।
UPI सुविधाओं के क्या है नियम?
UPI Lite की लिमिट- UPI Lite का इस्तेमाल व्यक्ति छोटे खर्चो के लिए कर सकते हैं। इससे आप एक बार में 1,000 रूपए की पेमेंट कर सकते हैं। रोजाना आप 4,000 रूपए तक की पेमेंट कर पाएंगे।
UPI123Pay- इस फीचर्ज का इस्तेमाल करके यूजर्स एक बार में मैक्सिमम 10 हजार रूपए तक का लेन-देन कर सकते हैं।
नए यूजर्स के लिए- यदि आप नए यूजर्स हैं और UPI का इस्तेमाल कर रहें हैं तो आपको कुछ बैंकों में कूलिंग-ऑफ पीरियड देखें को मिलेगा। HDFC बैंक अपने ग्राहकों को इसके तहत 24 घंटे में 5 हजार रूपए भेजने की अनुमति देता है।