बैंक ने नए नियम बनाए है. इन नियमों के तहत UPI से एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकते है. ये लिमिट पर्सन टू पर्सन (P2P) और पर्सन टू मर्चेंट (P2M) दोनों के लिए है.
देशभर में हर कोई ऑनलाइन पैसों का लेन-देन करते है. आज के समय में सभी व्यक्ति अपने मोबाइल से एक टैप करते ही पैसे दूसरी जगह भेज देते है. पहले लोग एक दिन में कई बार पेमेंट को ट्रांसफर कर देते थे.
1 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन
जिसके चलते बैंक ने नए नियम बनाए है. इन नियमों के तहत UPI से एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकते है. ये लिमिट पर्सन टू पर्सन (P2P) और पर्सन टू मर्चेंट (P2M) दोनों के लिए है.
वैसे तो सभी बैंकों ने ट्रांजैक्शन पर एक लिमिट लगाई हुई है. आप एक अकाउंट से 24 घंटे में लाख रुपये ट्रांजैक्शन कर सकते है. बता दें कि पर्सन टू मर्चेंट (P2M) के लिए कोई संख्या लिमिट नहीं है.
अगर आप अपने UPI अकाउंट से टैक्स भरते है, किसी वेरिफाइड हॉस्पिटल या एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन को पेमेंट कर रहे हैं, तो आप 1 दिन में 5 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
कैपिटल मार्केट, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, लोन रीपेमेंट, विदेशी लेन-देन और इंश्योरेंस के लिए आप UPI अकाउंट 2 लाख तक की पेमेंट कर सकते है.