UPI Safety Tips: आज के दौर में UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. चाहे वह किराने की दुकान हो, ऑनलाइन शॉपिंग, रेस्टोरेंट या बिल पेमेंट, हर जगह UPI का इस्तेमाल आम हो गया है. लेकिन जहां एक ओर इसने लेन-देन को आसान बनाया है, वहीं दूसरी ओर साइबर ठगी का खतरा भी तेजी से बढ़ा है. हर दिन हजारों लोग UPI फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में अगर आप UPI यूजर हैं, तो आपको कुछ जरूरी सावधानियों का पालन करना बेहद जरूरी है.
किसी से साझा न करें UPI पिन
सबसे पहली और अहम बात – UPI पिन गोपनीय रखें. कोई भी बैंक अधिकारी या UPI ऐप की सपोर्ट टीम आपसे कभी भी UPI पिन, OTP या पासवर्ड नहीं पूछती. अगर कोई कॉल पर खुद को बैंककर्मी बताकर ये जानकारी मांगता है, तो समझ जाइए वह ठग है. फोन कॉल, मैसेज या ईमेल पर कभी भी अपना पिन साझा न करें. यह आपकी सुरक्षा का पहला कदम है.
स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स से रहें दूर
आजकल कई ठग AnyDesk, TeamViewer जैसे स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स के माध्यम से आपके मोबाइल का रिमोट एक्सेस मांगते हैं. जैसे ही आप इन ऐप्स को इंस्टॉल करते हैं. वे आपके डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं और आपकी जानकारी जैसे कि बैंक ऐप, पासवर्ड, UPI पिन को एक्सेस कर सकते हैं. कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर ऐसे ऐप इंस्टॉल न करें. यह फ्रॉड का सबसे खतरनाक तरीका है.
पेमेंट रिक्वेस्ट को सोच-समझकर स्वीकार करें
कई बार ठग पैसे भेजने का झांसा देकर ‘Pay Request’ भेजते हैं. अगर आप बिना पढ़े या समझे उस रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेते हैं, तो आपके अकाउंट से पैसे कट सकते हैं. अप्रत्याशित या संदिग्ध पेमेंट रिक्वेस्ट को तुरंत रिजेक्ट करें. केवल उन्हीं रिक्वेस्ट को स्वीकार करें जिन्हें आप पूरी तरह से पहचानते हों.
केवल आधिकारिक UPI ऐप्स का करें इस्तेमाल
फ्रॉड करने वाले अक्सर नकली ऐप या वेबसाइट बनाकर आपकी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं. UPI ऐप या बैंक ऐप केवल Google Play Store या Apple App Store से ही डाउनलोड करें. कभी भी किसी लिंक या अनजान वेबसाइट से ऐप डाउनलोड न करें. इससे आप फिशिंग और डेटा चोरी का शिकार हो सकते हैं.
हमेशा रहें सतर्क और जागरूक
UPI का इस्तेमाल करते समय सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है. अगर आप उपरोक्त बताई गई सावधानियों का पालन करते हैं, तो आप UPI फ्रॉड से बच सकते हैं. याद रखें, ऑनलाइन धोखाधड़ी में सबसे आसान शिकार वही बनता है जो सतर्क नहीं होता. इसलिए, लेन-देन करते समय हर क्लिक सोच-समझकर करें.