UPS Pension Formula : पेंशन को लेकर दो दशकों से चल रहे विरोध और आंदोलन को खत्म करने के लिए मोदी सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम ( Unified Pension Scheme ) नाम से एक नया फॉर्मूला पेश किया है ! इसमें कहा गया है कि अगर कोई कर्मचारी 25 साल की सर्विस पूरी करता है तो उसे रिटायरमेंट पर उसके मूल वेतन का 50 फीसदी पेंशन के तौर पर दिया जाएगा ! UPS Pension Scheme में यह भी प्रावधान है कि 10 साल या उससे कम समय तक नौकरी करने वाले कर्मचारियों को 10,000 रुपये की फिक्स पेंशन दी जाएगी ! लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि 11 से 25 साल के बीच सर्विस करने वालों की पेंशन कैसे तय होगी !
UPS Pension Formula
दरअसल, सरकार ने अपने UPS Pension Scheme के नोटिफिकेशन और कैबिनेट नोट में साफ तौर पर कहा है कि 25 साल या उससे ज्यादा की सर्विस पूरी करने वालों को पिछले साल की औसत मूल सैलरी का 50 फीसदी पेंशन के तौर पर दिया जाएगा !
इसी तरह, यूनिफाइड पेंशन स्कीम ( Unified Pension Scheme ) में 10 साल या उससे कम सर्विस करने वालों को 10,000 रुपये की फिक्स पेंशन मिलेगी ! वहीं, 11 से 25 साल की सर्विस पूरी करने वालों के लिए एक अनुपात पेश किया गया है ! हम आपको बता रहे हैं कि इस अनुपात के आधार पर कितनी पेंशन बनेगी !
क्या होगा UPS Pension Formula
विश्लेषकों का कहना है कि सातवें वेतन आयोग में ऐसे मामलों में पेंशन निर्धारित करने के लिए एक फॉर्मूला दिया गया था ! सातवें वेतन आयोग में आखिरी सैलरी का 50 फीसदी पाने के लिए कम से कम 20 साल की सर्विस जरूरी थी ! इस संबंध में (बेसिक पे× सर्विस के साल/40) का फॉर्मूला बनाया गया था ! अब यूपीएस में 50 फीसदी पेंशन के लिए 25 साल की डेडलाइन है, इसलिए यह UPS Pension Scheme फॉर्मूला (बेसिक पे× सर्विस के साल/50) होना चाहिए !
Unified Pension Scheme में 11 से 15 साल के बीच कितनी पेंशन बनेगी
अब अगर हम ऊपर दिए गए यूनिफाइड पेंशन स्कीम ( Unified Pension Scheme ) फॉर्मूले पर आगे बढ़ें और मान लें कि किसी व्यक्ति का बेसिक पे 50 हजार है और उसने 11 साल की सर्विस पूरी कर ली है ! ऐसे में UPS Pension Scheme में उसकी पेंशन 11,000 रुपये होगी ! इसी तरह 12 साल की सर्विस के लिए 12 हजार रुपये ! 13 साल की नौकरी पर आपको 13 हजार और 14 साल की नौकरी पर 14, जबकि 15 साल की नौकरी पर आपको हर महीने 15,000 रुपए पेंशन मिलेगी !
आंकड़े बहुत सरल हैं : Unified Pension Scheme Update
जैसा कि आपने ऊपर देखा, इस संदर्भ में यही गणना 20 साल से अधिक के लिए की जाएगी ! आपकी अवधि जितनी बढ़ेगी, UPS Pension Scheme भी उतनी ही अधिक होगी ! अगर आप 20 साल नौकरी करते हैं तो 50 हजार की बेसिक सैलरी पर आपको 20 हजार पेंशन मिलेगी ! अगर आप 21 साल नौकरी करते हैं तो आपको 21 हजार, 22 साल की नौकरी पर 22 हजार, 23 साल की नौकरी पर 23 हजार, 24 साल की नौकरी पर 24 हजार और 25 साल की नौकरी पर आपको बेसिक का 50 फीसदी यानी यूनिफाइड पेंशन स्कीम ( Unified Pension Scheme ) में 25 हजार पेंशन के तौर पर मिलेंगे ! इन सभी रकम पर जो भी अगला DA बढ़ेगा, वो आपको आगे चलकर मिलेगा !