एप्पल ने हाल ही में iOS 17.5 अपडेट अपने लाखों आईफोन यूजर्स के लिए रोल आउट किया था। इस अपडेट के आने के बाद डिवाइस की सिक्योरिटी पहले से बेहतर हुई है। साथ ही यूजर्स को नए फीचर्स भी फोन में मिले है। हालाँकि इन नए फीचर्स के आलावा कई यूजर्स को बग का सामना भी कर पड़ रहा है कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर iOS 17.5 अपडेट के बाद आये बग का रिपोर्ट किया है।
यूजर्स को अपने आईफोन में सालों पुरानी डिलीट हुई फोटो दिखने लगे हैं।
Macrumors की रिपोर्ट के मुताबिक ,एप्पल आईफोन यूजर्स को 2021 की डिलीट हुई फोटो रिसेंटली अपलोडेड फोटो में दिखने लगे है। यूजर्स ने बताया कि जब उन्होंने नएiOS 17.5 के साथ अपने आईफोन को अपडेट किया उन्हें iCloud फोटोज में पुराने डिलीट हुए फोटो दिखाई देने लगे। एक यूजर ने रेडिट पर बताया की उसके गैलरी में 2010 के चार फोटो फिर से दिखने लगे जिसे उसने कई बार डिलीट कर दिया था।हालांकि दिक्कत किसी आईफोन यूजर कि नहीं है कई यूजर्स की आईफोन में दिक्कत सामने आई है। उनकी पुराने डिलीट हुए फोटो दोबारा गैलरी में वापस आ गए लेकिन एप्पल ने यूजर्स के आईफोन दिक्कत के बारे में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।
एप्पल iCloud की ये है
एप्पल आई क्लाउड में डिलीट किए गए फोटो को मैनेज करने का स्टैंडर्ड प्रोसेस है। कई भी डिलीट किया गया फोटो आईक्लाउड की रिसेंटली डिलीटेड प्रोटेक्शन में 30 दिनों के लिए रहता है। तब तक यूजर उस फोटो को चाहे तो दोबारा रिकवर करके अपनी गैलरी वापस ला सकते हैं। हालाँकि यूजर्स को iOS 17.5 की वजह से आईओएस 17.5 अपडेट के बाद 30 दिन से ज्यादा पुराने फोटो इसमें दिखने लगे ।
ऐसा माना जा रहा है कि आईओएस 17.5 अपडेट की फाइल में कोई बग है जिसकी वजह से लोकल डिवाइस और आईक्लाउड फोटोज को सिंक करने में समस्या आ रही है। इसकी वजह से यूजर्स को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है । इससे पहले भी iOS 17.3 में फोटो सिंक में आए बग को एप्पल में फिक्स किया था। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आईक्लाउड में फिर वैसा ही कोई बग आ गया है।