शरीर को मेंटेन रखने के लिए ड्राई फ्रूट्स खाना बेहद जरूरी है। ड्राई फ्रूट खाने से मार शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं जैसे आंखों की रोशनी का बढ़ना, स्मरण शक्ति का तेज होना तथा शरीर में विटामिन-प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए ड्राई फ्रूट्स का अहम रोल होता है। ड्राई फ्रूट्स के भाव काफी ज्यादा महंगे होते हैं इसी कारण से कई लोग इन्हें खरीद नहीं पाते है।
ऐसे में अगर आप भी किसी ऐसी मार्केट की तलाश में है जहां आपको ड्राई फ्रूट्स काफी सस्ते मिल सके तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं फर्रुखाबाद के चौक बाजार के बारे में जहां आपको बेहद कम कीमत में ड्राई फ्रूट्स (Good quality dry fruits) मिल जाएंगे।
फर्रुखाबाद के सबसे बिजी मार्ग (The busiest route of Farrukhabad) में से एक चौक रोड जहां पर पल्ला मार्ग पर कई वर्षों से मेवाओं की बिक्री करने के लिए दुकान लोग चलाते आ रहे हैं। यहां के दुकानदारों के पास आपको काजू, बादाम, गरी, किशमिश, छुआरा और अच्छी क्वालिटी की किशमिश की सभी वैरायटी मिल जाएगी। मुख्य रूप से यहां पर आपको बाजार के भाव के बीच में काफी अंतर देखने को मिलेगा। इस बाजार की हरी किशमिश बहुत ही मशहूर है।
यहां पर आपको बाजार के भाव (market prices) के बीच में काफी अंतर देखने को मिलेगा, जिसका कारण भी साफ है। यहां खरीदारों की सुबह से ही भीड़ लगी रहती है। इस बाजार के मुनक्का की जमकर बिक्री होती है। जिसकी मुख्य वजह यहां मुनक्के का कम रेट है। साथ ही यहां कम रेट में अच्छी क्वालिटी का मुनक्का लोगों को मिल जाता है।
यहां आपको अच्छी क्वालिटी के गोंद आसानी से मिल जाएगा। इस समय यहां बाजार में हजारों रुपए तक की बिक्री हो रही है। यहां आपको उच्च क्वालिटी का मेवा आसानी से मिल जाएगा। इसके साथ ही यहां पर रेट भी बेहद कम है। जिसके कारण ग्राहकों को भी फायदा मिलता है।
मार्केट की लोकेशन
फर्रुखाबाद के चौक रोड (Chowk Road, Farrukhabad) के आगे पल्ला मुख्य मार्ग पर ये दुकानें लगती हैं। अगर आप भी उनके यहां पर पहुंचना चाहते हैं तो स्टेशन रोड से चौक और चौक से पल्ला मार्ग पर जा सकते हैं।
यदि आप बस स्टेशन के पास हैं, तो लिंजीगंज मुख्य मार्ग से घूमना होते हुए चौक से पल्ला मार्ग जाकर बनवारी लाल के यहां पहुंचकर खरीददारी कर सकते हैं।