Mandi Bhav : देशभर में चारों तरफ बारिश के बादल मंडरा रहे हैं। मानसून के इस सीजन में भी मंडियों में फसलों की आवक अभी भी जारी है। फसलों की कीमतों में भी लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है। गेहूं, सोयाबीन तथा धान की कीमतों में भी काफी उछाल देखा गया है। आइए खबर में जानते हैं आज का ताजा मंडी भाव।
सितंबर महीने में भी झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। इस बरसाती सीजन में भी मंडियो में फसलों की आवक जारी है। इस बरसाती सीजन में फसलों के दामों में तेजी देखी जा रही है। मंडियों में फसलों के दामों में बड़ा बदलाव हुआ है।
कई फसलों के दाम नीचे आए हैं तथा कई फसलों के दामों में उछाल भी आया है। इन बढ़ते दामों के चलते गेहूं का भाव 2675 प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है। वहीं सोयाबीन तथा धान की कीमतों में भी काफी उछाल देखा गया है। आइए जानते हैं कि कहां पहुंचे धान, गेहूं और सोयाबीन के भाव…
बात करे उत्तर प्रदेश के मेरठ की मंड़ी (Meerut Mandi Bhav) की तो बीतें कल विभिन्न कृषि जिन्सों की आवक लगभग 20000 कट्टे तक की रही है। जिनमें गेहूं 75 रूपये तेज तो सोयाबीन में 95, चना 52 रुपए का इजाफा रहा है। लहसुन की आवक लगभग 3000 कट्टे तक की रही है।
लहसून (Lahsun price today) का भाव 2170 से 7950 रुपये प्रति क्विटल के हिसाब से रहा है। बॉक्स पैकिंग लहसून की कीमत 3440 से 8434 रुपए प्रति क्विंटल रही है। किराना बाजार में खाद्य तेलों में कहमत में स्थिरता आई रही।
आज इस रेट मिल रही है फसल-
गेहूं 2568 से 2675 रुपये प्रति क्विटल
धान सुगन्धा (Dhan Price todayFenugreek) 2190 से 2600 रुपये प्रति क्विटल
धान (1847) 2607 से 2850 रुपये प्रति क्विटल
धान (1509) 2109 से 2790 रुपये प्रति क्विटल
धान (Dhan Price today) (1718) 3005 से 3305 रुपये प्रति क्विटल
धान पूसा 2705 से 3051 रुपये प्रति क्विटल
सोयाबीन (Soyabeen rate) 4050 से 4551 रुपये प्रति क्विटल
सरसों 6500 से 6750 रुपये प्रति क्विटल के हिसाब से रही है।
मैथी समेत अन्य फसलों के दाम-
अलसी 6720 से 7040 रुपये प्रति क्विटल
ज्वार शंकर (Jowar Shankar Price) 2150 से 2652 रुपये प्रति क्विटल
ज्वार सफेद 2815 से 4040 रुपये प्रति क्विटल
बाजरा 2045 से 2300 रुपये प्रति क्विटल
मक्का (Corn Price today) 2045 से 2201 रुपये प्रति क्विटल
जौ 2004 से 2305 रुपये प्रति क्विटल
तिल्ली 7000 से 9100 रुपये प्रति क्विटल
मैथी (Fenugreek Price today) 3840 से 4680 रुपये प्रति क्विटल
कलौंजी 16010 से 20010 रुपये प्रति क्विटल
धनिया नया सूखा बादामी (Dhaniya price toaday) 6000 से 6800 रुपये प्रति क्विटल
धनिया नया ईगल 6500 से 7000 रुपये प्रति क्विटल के हिसाब से रही है।
दालों के ताज़ा दामों का विवरण-
मूंग दाल (Moong Dal) के रेट प्रति क्विंटल 7,020 रुपये से लेकर 7,150 रुपये तक चल रहे हैं। उड़द दाल (पुराना – Urad Dal) का दाम 4,020 रुपये से 6,000 रुपये तक है, जबकि नया उड़द दाल (Urad Dal, नया) 5,500 रुपये से 6,602 रुपये प्रति क्विंटल में बिक रहा है। देशी चना (Chana Desi) की कीमतें 5,200 रुपये से 5,500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुँच चुकी हैं। मौसमी चना (Seasonal Chana) का रेट 5,000 रुपये से 5,500 रुपये प्रति क्विंटल सीमा में है। चना पेप्सी (Chana Pepsi) की कीमतें भी करीब 4,820 रुपये से 5,400 रुपये प्रति क्विंटल की रेंज में दर्ज हुई हैं।
खाद्य तेल की कीमत-
सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2240, चंबल 2410, सदाबहार 2105, लोकल रिफाइंड (refined Price today) 1980, दीप ज्योति 2125, सरसों स्वास्तिक 2780, अलसी 2380 रुपए प्रति टिन या 15 किलों के हिसाब से रही है।
मूंगफली के दाम-
आज मूंगफली ट्रक 21 95, कोटा स्वास्तिक 2360, सोना सिक्का (Groundnut Price Today) 2630, कटारिया गोल्ड 2360 रुपए प्रति टिन के हिसाब से मिल रहा है।
वनस्पति घी का दाम-
आज स्कूटर 1850, अशोका 1850 रुपए प्रतिटिन के हिसाब से मिल रही है। इसके अलावा चीनी की कीमत (price of sugar) के बारे में बात करें तो 4300 से 4330 क्विंटल के हिसाब से रहे हैं।
देसी घी की कीमत-
आज मिल्क फूड 9196, कोटा फ्रेश 9006, पारस 9250, नोवा 9100, अमूल (Amul Ghee Price) 9350, सरस 9460, मधुसूदन 9580 रुपए प्रतिटिन के हिसाब से रही है।
चावल व दाल की कीमत-
आज बासमती चावल 7010-8510, मूंग दाल 8010-8510, मूंग मोगर 9010-9510, उड़द दाल (urad dal Price today) 8010-9010, तुअर दाल 8010-10810 क्विंटल के हिसाब से बिक रही है।