UP News : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य को लागातार रफ्तार मिल रही है। बता दें कि अब यहां पर सड़कों को बेहतर कनेक्टिविटी (Road Connectivity in UP) प्रदान करने के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। यहां पर 30000 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण होने वाला है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में उत्तर प्रदेश देश का सबसे मजबूत राज्य है। सरकार लगातार एक के बाद एक नये एक्सप्रेसवे (UP New Expressway) और हाईवे को बना रही है। प्रदेश की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए अब सरकार यहां पर इंटरचेंज बनाएगी।
यहां पर होगा कनेक्ट 
गंगा एक्सप्रेसवे से किठौर-हापुड़ मार्ग को इंटरजेंच के माध्यम से कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है। ये इंटरचेंज गांव अटौला और शाफियाबाद लौटी (New Expressway in UP) की संयुक्त सीमा में बनाया जाने वाला है। इसके निर्माण की अनुमति मिल जाने के बाद यूपीडा ने इसके लिए अतिरिक्त जमीन की खरीदी करने का प्रस्ताव पास कर दिया है।
वहीं इसके लिए जल्द जमीन (Land Acquisition) की खरीदी की जाएगी। इंटरचेंज के लिए जिला प्रशासन को 3.0307 हेक्टेयर (30307 वर्ग मीटर) भूमि की खरीद करनी होगी। इस जमीन की खरीदी के लिए 10.18 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च आने वाला है।
अंडरपास बनाने की तैयारी 
गंगा एक्सप्रेसवे को हापुड़-किठौर मार्ग गांव अटौला और शाफियाबाद की संयुक्त सीमा पर क्रॉस किया जाएगा। फिलहाल गंगा एक्सप्रेसवे में अंडरपास (Interchange Construction) को बनाकर इस मार्ग को गुजारा जा रहा है। ग्रामीण लंबे समय से इस मार्ग को गंगा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने की मांग की जा रही थी। वहीं यूपीडा ने इस इंटरजेंच निर्माण की अनुमति को मंजूरी प्रदान कर दी है।
जिला प्रशासन ने दी जानकारी  
इसके अलावा जिला प्रशासन और मंडलायुक्त द्वारा संस्तुत किया जाने वाला है। इसके लिए अतिरिक्त जमीन की खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है। यूपीडा (UPIEDA New Project) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि इसका आदेश जिला प्रशासन को प्राप्त हो गया है। इसके लिए शाफियाबाद लौटी और अटौला गांव की चिह्नित अतिरिक्त भूमि की खरीद की जाने वाली है।
इस समय तक पूरा होगा गंगा एक्सप्रेसवे का काम 
वहीं गंगा एक्सप्रेसवे के पहले हिस्से के काम को नवंबर तक पूरा किया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यूपीडा के अधिकारी इसपर कार्य करने वाले हैं। इसके लिए एक्सप्रेसवे (Expressway in UP) के कार्यों को फाइनल टच देने की तैयारी हो रही है। वहीं टोल प्लाजा का कंट्रोल रूम भी बनकर तैयार होने वाला है।
मशीनें लगाने के कार्य को किया जाएगा पूरा 
टोल बूथों पर भी मशीनें लगाने के काम को किया जा रहा है। इस हिस्से में कुल 161 पुल, अंडरपास, इंटरचेंज और अन्य स्ट्रक्चर को शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि सिर्फ सिंभावली में रेलवे ओवर ब्रिज (Railway Over Bridge) की एप्रोच रोड का कार्य किया जा रहा है। वहीं बाकी सभी को भी बनकर तैयार किया जाएगा। यह कार्य भी अक्टूबर के अंत तक पूरा होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		