UP News : उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। बता दें कि अब यहां पर एक और नया शहर बसाने की तैयारी हो रही है। इस नए शहर को बसाने के लिए 80 गांव की भूमि का अधिग्रहण (Land acquisition) किया जाने वाले है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
यूपी में अब जल्द ही एक और नये शहर को बसाने की तैयारी हो रही है। इस नए शहर के बसाये जाने की वजह से आम लोगों (City in UP) को काफी लाभ होगा और रोजगार के भी नए नए मौके मिलने वाले हैं। इस शहर को बसाने के लिए 80 गांव की भूमि को अधिग्रहित किया जाएगा। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल।
नई योजना के तहत होगा ये काम
उत्तर प्रदेश में अब सिर्फ गांव और कस्बों का प्रदेश नहीं रहने वाला है। सरकार की नई योजना के तहत प्रदेश के नक्शे पर एक और नया और अत्याधुनिक शहर बसाये जाने की तैयारी हो रही है। इस नए शहर (New City In UP) का नाम न्यू नोएडा रहने वाला है। यह शहर 80 गांवों की जमीन पर तैयार होने वाला है। जिसकी वजह से न सिर्फ क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि 16,000 किसान परिवारों को भी आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिलने वाली है।
यहां पर बसाया जाएगा न्यू नोएडा
नोएडा अथॉरिटी की योजना के अनुसार, ये नया शहर डीएनजीआइआर (DNGIR) के नाम से विकसित की जाने वाली है। इसके लिए गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर जिलों के कुल 80 गांव (Land acquisition For New City) अधिसूचित करने की तैयारी हो रही है। अब इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य के लिए नोएडा अथॉरिटी से अनुमति लेना जरूरी रहने वाला है।
जल्द शुरू होगी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया
शहर को बसाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को भी जल्द ही शुरू किया जाने वाला है। हालांकि, किसानों को बाजार दर से मुआवजा देने और आपसी सहमति से जमीन (New City Devlopment) लेने का प्रस्ताव सामने आया है। अगले सप्ताह बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारियों के साथ नोएडा अथॉरिटी की महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित रही है। इसमें मुआवजे की दर को भी तय किया जाने वाला है।
प्रारंभिक चरण में इतने गांव की भूमि होगी अधिग्रहित
इसके प्रारंभिक चरण में 15 गांवों की जमीन को अधिग्रहित किया जाने वाला है। इसमें से हर गांव में औसतन 200 किसान परिवार रहते हैं। कुल मिलाकर ये संख्या 16,000 परिवारों तक पहुंच जाती है। इन परिवारों से बातचीत कर जमीन (New Noida City Devlopment) को लिया जाने वाला है। वहीं जोखाबाद व सांवली गांवों में डीएनजीआइआर का अस्थायी कार्यालय भी स्थापित होने वाला है।
कुल इतने क्षेत्र पर होगा विकास
न्यू नोएडा को कुल 209.11 वर्ग किमी में बसाने (New Noida) की तैयारी की जा रही है। ये प्रोजेक्ट चार चरणों में पूरा करने की तैयारी हो रही है।
साल अधिग्रहण क्षेत्र
2023 – 2027 3165
2027 – 2032 3798
2032 – 2037 5908
2037 – 2041 8230
इतनी लागत से तैयार होगा प्रोजेक्ट
न्यू नोएडा के पहले फेज के विकास में 8,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके लिए नोएडा अथॉरिटी ने 1,000 करोड़ रुपये का बजट (New Noida Devlopment Project) पहले ही सुरक्षित कर ली जाने वाली है। इस पूरी योजना पर लगभग 50,000 करोड़ रुपये तक का खर्च आने वाला है। इसके लिए एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।
किसानों को होगा ये लाभ
किसानों की जमीन बाजार दर पर ली जाने वाली है।
वहीं इच्छुक किसानों को भूमि पूलिंग स्कीम (Land Pooling Scheme) में भी शामिल करने की तैयारी हो रही है।
विकसित भूमि का हिस्सा किसानों को भी वापस दिया जाएगा।
उन्हें व्यावसायिक या आवासीय प्लॉट (Residential Plot) का विकल्प दिया जा सकता है।
लैंड यूज का ये होगा प्लान
इस परियोजना में आवासीय यूज के लिए 2477 हेक्टर भूमि का अधिग्रहण होगा।
वाणिज्यिक यूज (commercial use Land) के लिए 905.97 हेक्टर भूमि का यूज होगा।
संस्थागत यूज के लिए 1682.15 हेक्टर भूमि यूज होगी।
फैसिलिटी/यूटिलिटी यूज के लिए 198.85 हेक्टर भूमि कर प्रयोग होगा।
इस परियोजना में औद्योगिक यूज (Land for industrial use) के लिए 8811 हेक्टर भूमि का अधिग्रहण होगा।
हरित क्षेत्र/पार्क यूज के लिए 3173.94 हेक्टर भूमि का यूज होगा।
मनोरंजनात्मक यूज के लिए 420.60 हेक्टर भूमि कर प्रयोग होगा।
जल निकाय के लिए 150.65 हेक्टर भूमि (Land Use) का यूज होगा।
वहीं परिवहन के प्रयोग के लिए 3282.59 हेक्टर भूमि का यूज होगा।
तीन बड़े प्रोजेक्ट्स पर होगी कनेक्ट
इस परियोजना के साथ-साथ तीन बड़े प्रोजेक्ट्स को भी कनेक्ट किया जा रहा है, जोकि न्यू नोएडा की रीढ़ साबित होने वाली है।
वहीं इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप – ग्रेटर नोएडा (Township – Greater Noida) के तौर पर विकास होगा।
मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब – बोड़ाकी पर भी प्रोजेक्ट बनेगी।
मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब – दादरी में भी इस परियोजना (City Devlopment Project) पर विकसित होंगे।
नए शहर की इतनी होगी जनसंख्या
इस नए शहर की अनुमानित जनसंख्या लगभग 6 लाख रुपये भी होने वाली है। इसमें से 3.5 लाख लोग माइग्रेटेड (अन्य क्षेत्रों से आए हुए) हो सकते हैं। इसके साथ ही ये शहर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) और जीटी रोड के नजदीक स्थित होने वाली है। इससे कनेक्टिविटी में भी जबरदस्त तेजी दर्ज की जाएगी।
