Uttar Pradesh News :उत्तर प्रदेश में में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। होने वाली बहू को लेकर ससुर भाग गया। पत्नी गुहार लगा रही है। उत्तर प्रदेश में इस मामले ने सुर्खियां हासिल कर ली है।
उत्तर प्रदेश के एक जिले में ससुर का होने वाली बहू के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। मामला इतना अनोखा है कि कोई रिश्तों में ऐसा सोच भी नहीं सकता। मामला तुल पकड़ चुका है और रिश्तों पर कलंक लग गया है।
जबरन कराया रिश्ता फिर खुद करने लगा बात
उत्तर प्रदेश (UP News) के रामपुर में सास और बहू के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। मामले में एक व्यक्ति ने अपने नाबालिक बेटे की जबरन शादी तय करवाई। उसके बाद होने वाली बहू को साथ लेकर भाग गया और निकाह कर लिया। इस मामले के बाद पत्नी ने भी गुहार लगाई है।
नैतिकता और मर्यादा को लांघा
उत्तर प्रदेश के इस मामले ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। प्रेम प्रसंग (Love Affairs) की बहुत सारी ऐसी कहानी मिल रही है जो लोगों को शर्मिंदा कर रही हैं। उत्तर प्रदेश में इस मामले ने रिश्तों को कलंकित करने का काम किया है और समाज में नैतिकता और मर्यादा को लांघ दिया है। रामपुर जिले के एक व्यक्ति की तरफ से यह कार्य किया गया है।
6 बच्चों का बाप है आरोपी
रामपुर (Rampur Sasur Bahu Love Story) के एक गांव का व्यक्ति 6 बच्चों का बाप है उसने अपने बेटे का रिश्ता करने के बाद बहू के साथ घंटों तक फोन पर बात की, फिर वीडियो कॉल से नजदीकी और बढ़ा ली। गांव वालों को जब इसका पता चला तो इलाके में खलबली मच गई। उसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया।
जान ले पूरा मसला
उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) के एक गांव के रहने वाले शकील ने अपने नाबालिक बेटे का रिश्ता पास के गांव में एक लड़की से करवाया था। परिवार वालों ने रिश्ते पर आपत्ति जताई परंतु शकील ने पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट कर दी और दबाव में आकर शकील की पत्नी व बच्चों ने शादी के हां कर दी।
घरेलू हिंसा का शिकार रही पत्नी
शकील की पत्नी ने इल्जाम लगाया कि वह घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं। पत्नी ने कहा कि पति उसे और बच्चों को मारता रहता है और तंग करता है। पत्नी बच्चों को वह बार-बार लड़की के घर ले जाता था कि रिश्ता पक्का हो जाए। ऐसे में परिवार के पास कोई चारा नहीं बचा। मजबूरी में रिश्ता (UP Rampur) करना पड़ा और शकील की बीवी का कहना है कि शादी तय होने के बाद शकील अपने होने वाली बहू से मोबाइल पर बातचीत करता रहा और फिर दोनों घंटों बात करने लगे।
आपत्ति जताने पर की मारपीट
आरोप है कि शकील की पत्नी और उसके बच्चों ने जब इस बात पर आपत्ति जताई तो उनके साथ मारपीट की गई। शकील की पत्नी ने बताया कि ससुर और बहू के बीच अक्सर (Sasur Bahu Love Story) बातचीत पर उन्होंने सवाल उठाया लेकिन उल्टा उनको ही दोषी ठहराया गया। दोनों को संदिग्ध परिस्थितियों में भी देखा गया। जब बेटे ने रिश्ते पर आपत्ति जताई तो शकील भड़क गया।
पत्नी इंसाफ की लगा रही गुहार
पत्नी (Wife) की तरफ से इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है। बहू को लेकर भागने वाले ससुर की पत्नी का कहना है कि इस रिश्ते पर उनको आपत्ति है और बेटे के पास पिता और होने वाली पत्नी के बीच के कई रिकॉर्डिंग और वीडियो मोबाइल में सेव हैं। उनका यह कहना है कि उसके पिता की हरकतें शर्मिंदा करने वाली है। उसने साफ कर दिया था कि वह नाबालिग है। परंतु रिश्ता उसके लिए ठीक नहीं था। लड़की का अब्बू के साथ बात करना और छोड़कर गहने लेकर भाग जाना बिल्कुल ठीक नहीं है। वहीं, पत्नी न्याय के लिए भटक रही है।