उत्तर प्रदेश में इस बार गर्मी जल्द ही अपना रूप दिखाना शुरू कर देगी। इस बार ठंड किसी प्रकार का कोई भी रिकार्ड नहीं तोड़ पाई जो गर्मी मार्च में दिखती थी अब फरवरी माह में ही इसका असर दिखना शुरू हो गया है मौसम विभाग का कहना है की इस बार गर्मी समय से पहले शुरू हो गई है सर्द हवाये सिर्फ 20 फरवरी तक ही चलेंगी इसके बाद गर्मी अपना कहर दिखाना शुरू कर सकती है इस बार पिछले 3 साल का रिकार्ड टूटने की संभावना है और लोगों को गर्मी जादे झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी के खत्म होती ही गर्मी का पारा चढ़ना शुरू हो जाएगा यूपी में बुधवार को दिन का पारा 28.2 रहा वही रात में यह पारा 11 पहुँच गया
यूपी के कई जिलों में फरवरी में ही सूरज देवता अपनी तेज ऊर्जा का परिचय दे चुके है लोगों को दिन में पसीने छूट रहे है बुधवार को वाराणसी यूपी का सबसे गर्म जिला रहा। मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाये गर्मी को कुछ कम कर सकती है प्रयागराज भी वाराणसी के बाद यूपी का सबसे गर्म जिला रहा। सुबह लोगों को ठंड लगती है वही दिन होते होते गर्मी शुरू हो जाती है जिससे कई लोगों की तबेत भी खराब हो रही है यूपी में पिछले 5 दिनों में 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है