ज्योतिष | सनातन धर्म में कुबेर महाराज (Kuber Dev) को स्वर्ग में देवताओं का कोषाध्यक्ष माना जाता है. एक बार किसी पर कुबेर की कृपा हो जाए, तो उसे निर्धन से अमीर होने में ज्यादा समय नहीं लगता. यदि कुबेर भगवान आपसे नाराज है, तो आपको अमीर से कंगाल होने में भी ज्यादा समय नहीं लगता. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि धन कुबेर के नाराज होने के कौन- कौन से संकेत होते हैं, जिससे आपको पता लग जाएगा कि धन कुबेर आपसे नाराज है या नहीं.
कुबेर भगवान के नाराज होने के संकेत
- वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर की दीवार या कोनों में जाले लगे हुए हैं, तो यह भी भगवान कुबेर के नाराज होने का संकेत देते हैं. इसीलिए आपको नियमित रूप से अपने घर की साफ- सफाई करते रहना चाहिए.
- जब अचानक से पैसों की तंगी बढ़ जाती है, इनकम के मुकाबले खर्चे ज्यादा बढ़ जाते हैं. यह भी कुबेर भगवान के नाराज होने के संकेत होते हैं.
- अगर आप पूजा कर रहे हैं और अचानक दीपक बुझ जाता है, तो इसे भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता. कहा जाता है कि यह देवी- देवताओं के नाराज होने का संकेत है.
- अगर आपके घर के आस- पास बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई देती है, तो इसे भी अशुभ संकेत माना जाता है. बिल्ली का रास्ता काटना भी अच्छा नहीं माना जाता.
- अगर आपके जीवन में भी ऐसे ही अशुभ संकेत दस्तक दे रहे हैं, तो आपको सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोस्तुते मंत्र का जप करना चाहिए.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. newsremind.com इनकी पुष्टि नहीं करता है.