यदि आप वास्तु नियमों का पालन करते है तो निश्चित रूप से जीवन में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते है हिन्दू धर्म में दक्षिण दिशा को यम और पितरों की दिशा माना गया है ऐसे में इस दिशा में चीजों को रखने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखना होता है ताकि को नकारात्मक परिणाम न आए।
नहीं मिलता पूजा का फल
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर की दक्षिण दिशा में पूजा घर नहीं होना चाहिए। क्योंकि इस दिशा में पूजा करना शुभ नहीं माना जाता है और न ही व्यक्ति को पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होता है। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। ऐसे में पूजा घर को हमेशा इस प्रकार रखना चाहिए कि पूजा करने वाले का मुंह पश्चिम दिशा की ओर हो।
मिल सकता है अशुभ परिणाम
हिन्दू धर्म के अनुसार तुलसी के पौधे को भूलकर भी घर के दक्षिण दिशा में नहीं रखा जाना चाहिए। ऐसे करने से तुलसी आपको शुभ फलो के स्थान पर अशुभ परिणाम देती है जिसका व्यक्ति की आर्थिक जीवन पर असर देखने को मिलता है तुलसी के पौधे को हमेशा उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखा जाना चाहिए।
न रखें ये चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में जूते और चप्पलों को भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को पितृ दोष भी लग सकता है। इसके साथ ही दक्षिण दिशा में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान रखने से भी व्यक्ति को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।