दुनियाभर को Ferrari और Lamborghini जैसे सुपरकार देने वाले शहर में टॉप स्पीड को लेकर चौकाने वाले नियम लागु किए गए है।इटली के बोलोग्रा में वहां की अधिकतम गति सिमा 30KMPH तय की गयी है।शहर के मेयर ने कहा है की ये कदम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
बोलाग्रा में थमी वाहनों की स्पीड
इटली के 4 लाख आबादी वाले शहर बोलोग्रा में Ferrari और Lamborghini जैसी स्पोर्ट्स कार बनाई गयी है।इसके अलावा बोलोग्ना में pagani ,ducati और maserati जैसी अन्य हाई एन्ड कार और बाइक निर्माता का घर भी है।सिटी में ऑथोरिटी की और से टॉप स्पीड को 30 किलोमीटर प्रति घंटा तय किया गया है।इसके पीछे तर्क दिया गया है की स्पीड लिमिट कम होने से शहर का माहौल सुरक्षित और जीने योग्य होगा।
जनता ने उठाए सवाल
प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमो को लोगो द्बारा चुनौती मिल रही है।विरोध करने वालो का कहना है की ऐसा करने से शहर की रफ्तार ही धीमी पड़ जाएगी और सिटी काफी सुस्त हो जाएगी।
इन शहरों में भी है ऐसा नियम
इटली के बोलोग्रा से पहले भी दुनिया भर के कई शरीर में ये नियम लागु किया जा चूका है।स्पीड लिमिट घटाने वाले शहरों की लिस्ट में एम्स्टर्डम,बिबाओ,ब्रुसेल्स और ल्योन शामिल है।इन शहरों में पहले से ही 30KMPH की टॉप स्पीड निर्धारित है।
कमर्शियल वाहनों को होगा नुकसान
स्पीड लिमिट बेहद कम हो जाने से अब कमर्शियल वहां मालिकों की मुश्किलें बढ़ जाएगी।30KMPH की टॉप स्पीड हो जाने का मतलब है की अब पैसेंजर को पहुंचाने में दोगुना समय लगेगा।ऐसे में उनकी कमाई आधी हो जाएगी।अगर किराया बढ़ाया जाएगा तो लोगो की जेब पर इसका असर होगा।