KL Rahul: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो चुकी है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच मुकाबले से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई जिसे न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने 60 रनों से अपने नाम कर लिया. वहीं आज से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला जा रहा है, जिसमे खराब शुरुआत के बाद बांग्लादेश की टीम ने वापसी कर ली है.
भारतीय टीम (Team India) ने इस दौरान शानदार शुरुआत की थी, लेकिन कुछ मौके गंवाने के बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को खुलकर खेलने का मौका दिया और अब बांग्लादेश की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है.
KL Rahul पर लाइव मैच के दौरान फूटा विराट का गुस्सा
भारत के लिए केएल राहुल (KL Rahul) इस मैच में विकेटकीपिंग कर रहे हैं. 35 पर 5 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने 2 कैच टपकाए तो वहीं इसी दौरान विकेट के पीछे केएल राहुल (KL Rahul) ने एक स्टम्पिंग का मौका छोड़ दिया. इसके बाद विराट कोहली को काफी गुस्से में देखा गया.
स्टम्पिंग मिस होने के बाद केएल राहुल पर विराट कोहली काफी नाराज दिखे, इस दौरान उन्होंने कैमरे के सामने ही अपनी निराशा दिखाई. केएल राहुल (KL Rahul) से निराश विराट कोहली को चिल्लाते हुए देखा गया.
5 विकेट गिरने के बाद संभला बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने शुरुआत में 2 विकेट झटके, वहीं हर्षित राणा ने 1 विकेट झटका. इसके बाद जब अक्षर पटेल अपना पहला ओवर लेकर आए तो पहले ओवर की लगातार 2 गेंदों पर उन्होंने 2 विकेट झटके. वहीं तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने कैच टपका दिया और अक्षर पटेल के हाथ से हैट्रिक का मौका निकल गया.
इसके बाद बांग्लादेश ने मैच में वापसी की और 6वें विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी निभाई. बांग्लादेश के लिए जाकिर अली और तौहीद हृदोय ने 189 तक स्कोर को पहुंचाया. वहीं तौहीद हृदोय ने अंत तक बल्लेबाजी की और अपना शतक पूरा किया, वहीं मोहम्मद शमी ने अपने देश के लिए 5 विकेट झटके.