जब टीम इंडिया का कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर हार्दिक पांडया को बनाया गया था तो दोनों के बीच रिश्ते खराब होने की चर्चा होने लगी थी। दोनों दिग्गजों के फैंस फ्रेंचाइजी को भला बुरा कहने लगे। लेकिन ये सभी बातें बिलकुल गलत साबित होती दिख रही है। आपको बता दे, दोनों खिलाड़ियों के ऑन द फील्ड ब्रोमांस ने इन सभी अटकलों और दांवों को सिरे से खारिज कर दिया है। वही रोहित शर्मा देर से मुंबई इंडियंस के कैंप में पहुंचे हैं। उन्होंने कैंप ज्वाइन करते ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसका सबूत बुधवार को देखने को मिल गया है।
मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्दिक पांडया और रोहित शर्मा की जो दोस्ती मिली है उसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं है इस समय इंटरनेट पर सिर्फ पंड्या और रोहित का ब्रोमांस छाया हुआ है वही मुंबई इंडिअस ने बुधवार शाम को एक वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर शेयर किया है यह वीडियो मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग सेशन का है। इसमें दोनों खिलाड़ी हडल में दिख रहे है इसके साथ ही पांडया ने रोहित को देखते ही उनसे मिलने के लिए चले गए है रोहित पहले हाथ मिलाना चाहते थे लेकिन हार्दिक ने इन्हे सीधे गले लगा लिया। हार्दिक और रोहित का यह मोमेंट सोशल मीडिया के ऊपर तेजी से वायरल हो रहा है।
𝟰𝟱 🫂 𝟯𝟯#OneFamily #MumbaiIndians | @hardikpandya7 @ImRo45 pic.twitter.com/eyKSq7WwCV
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 20, 2024
रोहित ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समापत हुई टेस्ट सीरीज़ के दौरान डेब्यू खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा, युवा क्रिकेटरों के साथ खेलने का अनुभव काफी बेहतरीन रहा है इसके साथ ही विराट कोहली समेत कई शीर्ष खिलाड़ी की अनुपस्थिति में 5 युवा खिलाड़ियों रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, आकाश दीप और देवदत्त पडिक्कल ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।
24 मार्च को हो रही गुजरात अभियान की शुरुआत
रोहित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से मुझे इनके साथ काम करके काफी आनंद आया है, जितने भी युवा लड़के थे, सब काफी चुलबुले थे। इनमें से अधिकतर को मैं अच्छी तरह से जानता था तथा मुझे उनके मजबूत पक्षों के बारे में पता था, मैं जानता था कि वह किस तरह से खेलना चाहते हैं। मेरा काम केवल उन्हें सहज बनाए रखना था।