विमान में सफर जितना आसान होता है असल में कई बार गई कुछ गलती की वजह से खतरनाक भी हो सकता है। कभी कभी एक छोटी सी गलती से सेंकडो यात्रियों की जान खतरे पड़ जाती है यही वजह है कि प्लेन टेकऑफ से पहले उसके अच्छी तरह से जांच की जाती है। हाल ही में एक ऐसी गलती का चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी की भी चीख निकल जाएगी। दरअसल इंडोनेशिया की एयरपोर्ट पर एयरलाइन कर्मचारियों की गलती की वजह से एक शख्स विमान से नीचे गिर गया।
इंडोनेशिया की जकार्ता हवाई अड्डे का बताया जा रहा है
वायरल हो रहा यह वीडियो इंडोनेशिया की जकार्ता हवाई अड्डे का बताया जा रहा है। जब एयरबस A320 उड़ानभरने को तैयार था। लगभग तैयारी पूरी हो चुकी थी। इसी बीच ट्रांसनुसा एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ ने फ्लाइट में चढ़ने के लिए लगाई जाने वाली सीढ़ियां अचानक से हटा दी उसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल फ्लाइट में मौजूद कर्मचारी ने इस बात ध्यान नहीं दिया और वह सीधी हटाई जा चुकी है। उसने बात करते फ्लाइट से आगे की और कदम बढ़ाया और वह नीचे गिर गया।
संजय लजार ने इस घटना की वीडियो को X के हैंडल पर शेयर किया
Aviation24.be के अनुसार कर्मचारी को अधिक चोट नहीं लगी है। वीडियो इंडिया में तब वायरल हो गया जब एविएशन कंस्लटेंट संजय लजार ने इस घटना की वीडियो को X के हैंडल पर शेयर किया। वीडियो को शेयर करते हुए केप्शन में लिखा गया। व्हाट्सएप पर चौंकाने वाला वीडियो मिला , चेतावनी एक कर्मचारी की विमान गिरने का चिंताजनक दृश्य , इंडोनेशिया में ट्रांसनुसा एयरलाइंस और जस एयरपोर्ट सेवाओं के साथ घटना घटी।
केवल 7 सेकंड की इस वीडियो कब तक 1 लाख 29 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा अगर गेट नहीं लगा तो सीधी को कैसे हटा लिया गया। यह किसी भी ग्रुप के लिए सबसे डरावना हो सकता है। दूसरे ने लिखा। मुझे उस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जानकारी मिली है उसे तुरंत मेडिकल सुविधा गई और अच्छी बात है कि उसे अधिक चोट नहीं लगी।