विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘12वीं फेल’ दर्शको को काफी ज्यादा पसंद आ रही है रियाल लाइफ इवेंट्स से प्रेरित इस फिल्म ने बबॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है इस फिल्म के एक्टर विक्रांत मेसी के करियर को एक नई ऊंचाई मिल गयी है हालंकि इससे पहले भी वह कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके है और कई वेबसीरिज़ का हिस्सा रह चुके है विक्रांत मेसी को असल में पहचान वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल’ से मिली थी। इस सीरीज़ में घर घर में पहचान बना ली और इसके बाद में एक्टर ने क्रिटिक्स द्वारा सराही गई कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया था।
विक्रांत मैसी को बेहतरीन फिल्मों में से 2016 में आई फिल्म ‘ए डेथ इन द गंज’ भी एक है इसके साथ ही इस फिल्म के निर्देशन कोकणा सेन शर्मा ने किया है इस फिल्म में विक्रांत के साथ में कल्कि कोचलिन और रणवीर शोरे भी नजर आए थे। इसके साथ ही इस फिल्म में काम करने का अनुभव भी एक्टर ने शेयर किया है इस फिल्म में उनका किरदार काफी डार्क शेड का था जिसकी वजह से उनके ऊपर काफी नेगेटिव असर पड़ा है।
‘ए डेथ इन द गंज’ के बारे में बात करते हुए विक्रांत मैसी ने बताया कि वह फिल्म में काम करने के दौरान अपनी जिंदगी में भी एक अलग जोन में चले गए थे और उन्हें थेरेपी का सहारा लेना पड़ा था. एक्टर के मुताबिक उस दौर में उन्हें कोई बात करने वाला चाहिए था, लेकिन अगर वह अपने परिवार के किसी सदस्य से बात करते तो परिवार को भी टेंशन हो जाती है। इस वजह से उन्होंने थेरेपी का सहारा लिया था।
फूट-फूटकर रोए एक्टर
फिल्म ’12वीं फेल’ एक्टर के मुताबिक ‘ए डेथ इन द गंज’ एक बहुत डार्क फिल्म थी जिसने उन्हें एक अंधेरे कोने में ढकेल दिया था। एक्टर ने अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘12 वीं फेल’ के बारे में बताया कि इस फिल्म में एक सीन है जहां मनोज कुमार शर्मा फूट-फूट कर रोते हैं, इस सीन को फिल्माने के दौरान विक्रांत भी काफी रोए थे।