Virat Kohli on Retirement : आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल आज भारतीय टीम (Team India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को हराकर अपने नाम कर लिया है. भारत की जीत के बाद ऐसा उम्मीद लगाया जा रहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) आज आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि अभी तक भारत की तरफ से कोई भी संन्यास का ऐलान नही हुआ है.
मैच के बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने बात की, इस दौरान विराट कोहली ने अपने भविष्य और क्रिकेट से संन्यास पर बात की, विराट कोहली ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
Virat Kohli ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने संन्यास पर बात की और बताया कि अभी उनके अंदर काफी क्रिकेट बचा हुआ है. विराट कोहली ने इस दौरान युवा खिलाड़ियों की तारीफ़ भी की है.
विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि
“इतने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद आप दबाव में खेलने के लिए उत्सुक रहते हैं. खिताब जीतने के लिए पूरी टीम को अलग-अलग दिशा में आगे बढ़ना होता है. हमारे खिलाड़ियों ने इतनी प्रभावशाली पारियां खेली हैं और शानदार खेल दिखाया है. सामूहिक प्रयास के चलते ही हमें यह मुकाम मिला है. मैं इन लोगों से बात करने की कोशिश करता हूं और अपना अनुभव साझा करने की कोशिश करता हूं. उन्हें बताता हूं कि मैंने इतने लंबे समय तक कैसे खेला है. क्योंकि जब आप खेल छोड़कर जाते हैं तो आप बेहतर स्थिति में जाना चाहते हैं.”
भारतीय टीम ने आलराउंडर प्रदर्शन से जीता मैच
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने तेज शुरुआत की, लेकिन कुलदीप यादव सामने आए और रचिन रविंद्र के बल्ले को शांत किया, वहीं उन्होंने केन विलियमसन को भी पवेलियन की राह दिखा दिया. इसके बाद डेरिल मिचेल ने 63 और ब्रेसवेल ने 53 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को 251 रनों तक पहुंचाया.
भारतीय टीम जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत की और शतकीय साझेदारी की. उसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने अपना विकेट गंवा दिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी 76 रनों पर पवेलियन चलते बने. उसके बाद अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने मैच सील किया. उसके बाद रही सही कसर हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने पूरा कर दिया और 6 गेंद पहले ही मैच को अपने नाम कर लिया.