Vivo X200 Smartphone : अगर आप भी वीवो फोन के दीवाने हैं तो आप सभी को बता दे कि वो बहुत ही जल्द कंपनी में नई स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। आप सभी को बता दे कि यह स्मार्टफोन Vivo X200 होने वाला है। यह स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च लीक हो गई है। वीवो का इस डिवाइस में कैमरा परफॉर्मेंस बहुत ही धाकड़ मिलने वाला है जो डीएसएलआर (DSLR Camera) को टक्कर देख सकता है।
Vivo X200 Smartphone : वीवो जल्द लॉन्च करेगा X200 स्मार्टफोन
चाइनीस टेक ब्रांड Vivo के तरफ से मार्केट में एक नया फोन उतर जाएगा। कैमरा इन्वेंशन के मामले में यह सबसे आगे होगा। इस डिवाइस के जरिए बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं। आप सभी को बता दे की Vivo X100 Smartphone सीरीज क्या स्मार्टफोन ने कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में सबको हैरान कर दिया था।
इस स्मार्टफोन से डीएसएलआर जैसी फोटो को क्लिक किया जा सकता था। अब कंपनी उनके सक्सेसर के तौर परVivo X200 Smartphone सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। कीमत और कैमरा फीचर्स लीक हो गया है। चीन में लांच होने के बाद इन डिवाइस को बाकी मार्केट का हिस्सा भी बनाया जाएगा।
Vivo X200 स्मार्टफोन का वैरायटी
नए Vivo X200 लाइनअप स्मार्टफोन DSLR की छुट्टी कर सकता है क्योंकि इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। इससे दूर की वस्तु भी काफी साफ-साफ दिखेगी।
नया स्मार्टफोन सीरीज में तीन मॉडल देखने को मिलेंगे। जो नीचे दिए गए हैं।
Vivo X200 Smartphone
Vivo X200 Pro Mini Smartphone
Vivo X200 Pro Smartphone
ऐसा बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन में Media Tek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है।
Vivo X200 Smartphone में मिलेगा AI फीचर्स
वो x200 सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित टाइप फीचर्स देखने को मिलेंगे। Vivo X200 का सभी मॉडल Media Tek Dimensity 9400 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा इस नए डिवाइस में बैटरी टेक्नोलॉजी में भी इनोवेशन किया गया है बताया जा रहा है कि इनमें इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा एनर्जी डेंसिटी वाली बैटरी लगाई गई है।
Vivo X200 Smartphone Camera Performance
बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन में 1/1.28 LYT-818 सेंसर दिया जाएगा। जिसे ब्रांड ने सोनी के साथ मिलकर डेवलप भी किया है। इसके अलावा X200 Pro में 200MP 85mm f/2.67 पेरिस्कोप जम का सपोर्ट भी मिलेगा। इस नए डिवाइस से 4K 120fps स्लो मोशन के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। इसके अलावा खास 4K वैकल्पिक मूवी रोते वीडियो रिकॉर्ड करने का भी ऑप्शन दिया गया है।
Vivo X200 Smartphone Price
14 अक्टूबर को यह फोन लांच होने वाला है। इस स्मार्टफोन की कीमत 3999 युआन भारतीय रुपए में लगभग 47550 से शुरू होगा। इसके अलावा Vivo X200 Pro और Vivo X200 Mini कीमत 55000 ₹38 और 62219 रुपए हो सकती है। कितना साफ है कि नए डिवाइस को प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा।