चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने नए हेंडसेट को भारत में पेश कर दिया है।कंपनी ने Vivo X100 सीरीज को पेश किया है ,जिसमे दो फोन्स Vivo X 100 और VivoX 100 प्रो आते है।ब्रांड की X सीरीज को उनके कैमरा परफॉर्मेंस के लिए जानते है। Vivo की X सीरीज में कुछ अलग फचर्स मिलते है ,जिनमे आप iphone से बेहतर फोटोज क्लिक कर सकते है।ऐसा एक सुपरमून मोड़ है। Vivo X सीरीज में ज़ेइस्स की ब्रीडिंग वाले कैमरा दिया गया है। Vivo x100 सीरीज में मीडिया तक डीमेंसिटी 9300 प्रोसेसर दिया गया है।दोनों ही फोन्स अमोलेड डिस्प्ले और टेलीफोटो लेस के साथ आते है।
कीमत कितनी है ??
X100 को कंपनी ने दो कॉन्फ्रिग्रेशन में पेश किया है।वीवो के लेटेस्ट फोन्स 63,999 रूपये की शुरूआती कीमत पर आते है।ये कीमत Vivo x100 के 12gb रेम + 256 gb स्टोरेज वेरिएंट के साथ है।इसका 16gb रेम + 512 gb स्टोरेज वेरिएंट 69,999 रूपये का है।वही Vivo x100 प्रो वेरिएंट की कीमत 89,999 रूपये है।
ये फोन सिर्फ एक कॉन्फ्रिग्रेशन 16gb रेम + 512 gb स्टोरेज में मौजूद है।इन स्मार्टफोन्स को आप फ्लिपकार्ट,वीवो की आधिकारिक वेबसाइट और स्टोर से खरीद सकते है।हेंडसेट 11 जनवरी से सेल पर आएगे।इन पर 10 परसेंट का डिस्काउंट ह्ड़फ्क बैंक और सभी कार्ड्स पर मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन
Vivo x100 में 6.78 इंच का लतपो अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 120 hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।हेंडसेट एंड्राइड 14 पर बेस्ड funtouch os 14 पर काम करता है।स्मार्टफोन मीडिया तक डीमेंसिटी 9300 प्रोसेसर के साथ आता है।इसमें 12gb और 16 gb रेम के साथ 512 gb तक स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।
इसमें 50 mp + 64 mp + 50 mp का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।वही फ्रंट में कंपनी ने 32 mp का सेल्फी कैमरा दिया है।इसमें 5000mah की बैटरी और 120w का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मौजूद है।
प्रो वेरिएंट में आपको सिर्फ कैमरा और बैटरी का अंतर् मिलेगा। Vivo x100 प्रो में 50mp+ 50 mp + 50 mp का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। फ्रंट में 32mp का सेल्फी कैमरा है।डिवाइस 5400mah की बैटरी और 100 W की चार्जिंग के साथ आता है।