Voltas 1.5 Ton AC: गर्मी के मौसम में ज्यादातर घरों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है. गर्मी ने तुरंत राहत दिलाने में एसी सबसे ज्यादा मददगार होती है. हालांकि जब एसी चलता है तो कई लोग इससे बढ़ने वाले बिजली के बिल को लेकर काफी परेशान होते हैं. कई लोग तो बिल ज्यादा आने की वजह से ज्यादा देर तक एसी भी नहीं चलाते हैं. लेकिन आज के इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं वोल्टास का 1.5 टन AC जो कि ना मात्र बिजली खाता है.
इसके अलावा आपको Voltas का यह AC 3 स्टार रेटिंग के साथ मिल जाएगा जो कि कम बिजली के साथ-साथ आपको फुल ठंडो वाले मजे दिला देगा. आपको AC पर 1 साल की वारंटी और AC के कंप्रेशर पर 3 साल की वारंटी भी दी जाएगी. चलिए जानते हैं इस AC के फीचर्स, कीमत और कहां से खरीदें…
Voltas 1.5 Ton AC फीचर्स और वारंटी
Voltas की यह AC 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग्स के साथ आती है. आज हम आप लोगों को इसके 3 स्टार AC के बारे में कुछ विशेषताएं बताते हैं. यह AC खरीदने पर आपको 7 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी भी दी जाएगी. इसके साथ AC पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 3 साल की वारंटी मिल रही है. Voltas के इस 1 टन की AC में कॉपर कॉइल का इस्तेमाल किया गया है.
इसके साथ ही इस AC में एंटी डस्ट फिल्टर, लो नॉइस लेवल, कॉपर कंडेंसर, टर्बो कूलिंग और एलईडी डिस्प्ले जैसे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. साथ में अन्य जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर संपर्क करें.
Voltas 1.5 Ton AC कीमत
Voltas कंपनी ने आम लोगों के बजट को देखते हुए अपनी कम रेंज में आने वाली AC को बाजार में पेश कर दिया है, जिससे हर आम नागरिक भी गर्मियों में AC वाले मजे ले सके. ऐसे में बात की जाए इस AC की कीमत की तो आप यह AC सिर्फ 32,490 रूपये की कीमत में भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा और भी डिस्काउंट पाने के लिए आपको एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड द्वारा 15% से 20% का डिस्काउंट भी मिल जाएगा.