इस वक्त पूरे भारत में अलग-अलग लीग और घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं। जहां एक तरफ दिल्ली प्रीमियर लीग और यूपी T20 जैसी लीग खेली जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय घरेलू बुची बाबू टूर्नामेंट में भी भारत के कई स्टार खिलाड़ी खेलने में बिजी है। हालांकि इस बीच रफ्तार के सौदागर यानी कि उमरान मलिक की क्रिया गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला। उमरान ने अपनी तेज तर्रार की गेंदबाजी से एक बार फिर न सिर्फ बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ा दी बल्कि अपने फैंस को भी अपने प्रदर्शन से इमरान प्रभावित करते हुए नजर आए।
बुची बाबू टूर्नामेंट में उमरान मलिक का जलवा
सरफराज खान के दो शतक के बाद स्टार पेसर उमरान मलिक ने मंगलवार को क्रिकेट के मैदान में शानदार वापसी की।उन्होंने उड़ीसा के खिलाफ मुकाबले में जम्मू कश्मीर के लिए खेलते हुए दो विकेट लिए हालांकि उनकी यह दो विकेट इसलिए खास है। क्योंकि उन्होंने उड़ीसा के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को सिर्फ दो गेंद में पवेलियन पहुंचा दिया।
क्रिकेट के मैदान पर उमरान मलिक का शानदार कम बैक
उमरान मलिक अपनी इंजरी की वजह से लंबे समय से क्रिकेट की दुनिया से दूर चल रहे थे। मैदान पर लौट के साथ ही उन्होंने अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बुची बाबू टूर्नामेंट में उड़ीसा की तरफ से खेलते हुए उमरान मलिक छा गए हैं। शानदार लाइन और लेंथ के साथ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने अपने पहले ही स्पैल में दो अहम बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंच कर जमकर सुर्खियां कटोरी है।
आईपीएल में केकेआर की टीम ने उमरान पर लगाई थी बोली
उमरान मलिक का यह मार्च 2024 के बाद के पहले विकेट है। हालांकि इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खोला था। आईपीएल 2025 से पहले हैदराबाद में उन्हें रिलीज कर दिया था। खिलाड़ी को 75 लाख रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। लेकिन में कामयाब नहीं हुए। उमरान चोटिल हो गए इसके बाद चेतन सकरिया को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया।