भारत जैसे ऑटोमोबाइल बाजार में लोग बाइक खरीदने से पहले उसक माइलेज पर ज्यादा ध्यान देते है।लोगो को ऐसी बाइक बहुत पसंद होती है जिसकी कीमत भी ज्यादा न हो और माइलेज भी बढ़िया मिले।यानि एक ऐसी ऐसी बाइक जो हर दिन आपके काम आए और आपकी जेब पर भी भारी ना पड़े।ऐसे में अगर आप भी माइलेज वाली बाइक ढूंढ रहे है तो आपको के लिए यह बाइक्स आपके लिए बेहतर हो सकती है।तो आइए जानते है इन बाइक्स के बारे में
हीरो स्प्लेंडर प्लस
हीरो स्प्लेंडर प्लस इस समय देश की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल में से है।इस बाइक ने काफी लम्बे समय से अपना स्थान बरकरार रखा है।इसका फ्यूल एफिशियंसी अच्छा है।हीरो स्प्लेंडर प्लस में फ्यूल एफिसिएंट 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलकर इंजन मौजूद है जो 7.91 bhp की पावर और 8.05nm का टॉर्क देता है।यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
हौंडा शाइन 100
हौंडा शाइन 100 कम्प्यूटर सेगमेंट में सबसे नई बाइक है।काफी कम समय में इस गाड़ी ने अपनी अलग पहचान बना ली है।हौंडा शाइन 100 में 98.98 cc,एयर कूल्ड,सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 7.28bhp पावर और 8.05 nm टॉर्क देता है।इस मोटरसाइकिल में 4 स्पीड गियरबॉक्स भी है और यह 65 किमी /लीटर से ज्यादा का माइलेज देती है।
बजाजा प्लेटिना 100 –
बजाजा प्लेटिना 100 एक ऐसी बाइक है जो अपनी माइलेज के चलते काफी बिकती है।इस मोटरसाइकिल का हीरो स्प्लेंडर रेंज जितना लंबा इतिहास नहीं रहा है,लेकिन फ्यूल एफिशियंसी के मामले में इसका कोई तोड़ नहीं है।बजाजा प्लेटिना 100 में एयर कूल्ड,सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 7.79bhp पावर और 8.30 nm टॉर्क जनरेट करता है।