अगर आप भी कम बजट और कम छुट्टियों के बिच किसी खूबसूरत जगह पर घूमने की प्लानिंग कर रहे है,तो भारत के ही किसी हिल स्टेशन पर जा सकते है। कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहते है।घूमने का शोक रखने वाले कई लोग एक बार कश्मीर जाने की इच्छा रहते है।सर्दी के मौसम में बर्फबारी के बिच कश्मीर जाने की प्लानिंग कर रहे है और सोच रहे की कहा घूम सकते है ?? तो चलिए जानते है कश्मीर का सफर कैसे तय करना ??
6 रात 7 दिन का कश्मीर टूर कैसे प्लान करें
कश्मीर घूमने के लिए सुबह के समय श्रीनगर के लिए उड़ान भरे और शाम को शिकार की सवारी के लिए डल झील जाए। सुबह शंकराचार्य मंदिर जाए और श्रीनगर को एक्सप्लोर करे और शॉपिंग के लिए जाते।यहाँ की फेमस केसर और पश्मीना शॉल भी खरीदे।
फलग्राम जाए ,आप टेक्सी से यहाँ जा सकते है।यह श्रीनगर से 2 घंटे की ड्राइव पर है।इस दिन आप घुड़सवारी के लिए जाए।फलग्राम एक्सप्लोर करने के लिए एक टेक्सी किराए पर ले।इसका पुरे दिन का किराया लगभग 3 से 5 हजार होगा। इस दिन आप बेहद खूबसूरत घाटियों को एक्सप्लोर कर सकते है।
गुलगरम जाए।यहाँ काफी ज्यादा सर्दी होती है।ऐसे में यहाँ से सर्दियों के कपड़े एक या दो दिन के लिए किराए पर ले सकते है।गुलमर्ग पहुंचने के लिए आपको लगभग 3 घंटे चाहिए।गोंडोला की सवारी के लिए जाए।ये सवारी आपको पहाड़ो की छोटी पर ले जाएगी,जहा से आप खूबसूरत नजारो को देख सकते है।अब आप श्रीनगर वापस जाए और अपने शहर के लिए उड़ान भरे।