IMD Weather Alert : दिल्ली-यूपी में इन दिनों मौसम में खूब बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी एक ही दिन में बारिश तो कहीं एक ही दिन में धूप का असर दिखाई पड़ रहा है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी, दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश (IMD Rain Alert)को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-यूपी के अलावा भी कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिलने वाली है।
अब बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर राखा था, लेकिन अब उन लोगों के लिए मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार आज 22 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर(Rain In Delhi NCR) में झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं। इस दौरान तापमान में कमी आने की संभावना है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं दिल्ली-यूपी के मौसम के बारे में।
दिल्ली-यूपी में कब बरसेंगे बादल
दिल्ली-यूपी (UP Ka Mausam)में भारी बारिश के दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
इसके साथ ही यूपी के पश्चिमी जिलों में मेघगर्जन और उत्तरी जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आईएमडी ने बिहार राजस्थान केरल के कई जिलों में भी भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बिहार के मौसम का हाल
बिहार के मौसम (Bihar Weather Forecast)की बात करें तो IMD के आंकड़ों के मुताबिक बिहार के इन जिलों बांका, बोधगया, बक्सर, गया, हाजीपुर, मोतिहारी, नालंदा, पूर्णिया और सासाराम सहित कई जिलों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश (Rain Alert)को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
वहीं, आज 22 जुलाई को पंजाब, हरियाणा (Haryana Ka Mausam), राजस्थान में भारी बारिश के आसार है। राजस्थान के इन जिलों जैसलमेर, जयपुर, अलवर और अजमेर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है, जो चिंता का विषय है। मौसम विभाग का कहना है कि 22 से 23 जुलाई के बीच उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Weather Today) के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो वहां आज 22 जुलाई को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कुमाऊं जिले में भारी से अति भारी बारिश को लेकर ‘रेड अलर्ट’ (IMD Red Alert)जारी किया है। इसके अलावा नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में बारिश के आसार जताए गए हैं। गढ़वाल क्षेत्र के मौसम की बात करें तो यहां टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावनाहै।
वहीं, बीते कुछ दिनों से केरल में भी लगातार बारिश का दौर जारी है। आईएमडी (IMD Weather Forecast) ने राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश को लेकर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक चेन्नई के नीलगिरि और कोयंबटूर जिलों में भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।