Weather alert haryana : हरियाणा के 17 जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। कई जगह जल भराव से लोग परेशान हुए हैं। ऐसी बहुत सारी तस्वीर सामने आई है, जहां गाड़ियां भी सड़कों पर तैरते दिखाई दे रही हैं। गुड़गांव में तो सड़के तालाब का रूप ले चुकी थी। वहीं, अगले 24 घंटे के लिए फिर से मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी कर दिया है। आईए जानते हैं अगले 24 घंटे में किन जिलों में बारिश होने वाली है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी इस बार सच होती दिखाई दे रही है। विभाग की ओर से पिछले दिनों बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था और कई इलाकों में भारी से भारी बारिश ने लोगों को प्रभावित किया है।
तेज बारिश होने से जहां किसानों को फायदा हुआ है तो वहीं, शहरों में जल भराव से लोगों को परेशानी भी हुई है। दूसरी ओर उमस भरी गर्मी व तेज गर्मी से लोगों को राहत भी मिली है।
मानसून पूरी तरह सक्रिय
प्रदेश में मानसून (Monsoon Rain Alert) की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। कई जिलों में तेज से अति तेज बारिश दर्ज की गई है। गुरुग्राम में तो बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बारिश की वजह से गुरुग्राम में दुखद हादसा भी हुआ है। वहीं, पलवल में भी दीवार गिर गई है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी बारिश होने की संभावना है।
17 जिलों में हुई बारिश
हरियाणा में बुधवार और गुरुवार को 17 जिलों में तेज बारिश (Rain alert) हुई है। बारिश के कारण गर्मी से राहत मिल गई है। सबसे अधिक बारिश गुड़गांव में दर्ज की गई है। मानसून सक्रिय रूप से आगे की ओर बढ़ रहा है।
इस साल होगी अच्छी बारिश
मानसून की सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि इस बार पिछले दिनों से बेहतर बारिश (barish ka alert) होने वाली है। मानसून पूरे प्रदेश में छाया हुआ है। हिसार सहित अनेक जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई है। तेज बारिश के चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
15 जुलाई तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम
कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष मदनलाल ने बताया है कि चार दिन से मानसून (Monsoon update) ट्रफ उत्तर की तरफ बने होने के कारण दक्षिण पश्चिम मानसून राज्य में सक्रिय हुआ है। अधिकतर क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां बढ़ी हैं।
अब मानसून ट्रफ उत्तरी सीमा सूरतगढ़, भिवानी, अलीगढ़, बांदा, डालतागंज और देगा से होता हुआ उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इससे मानसूनी हवाएं राज्य की तरफ लगातार आने की संभावना है।
जिससे 15 जुलाई तक मौसम परिवर्तनशील बना रह सकता है। 11 से 13 जुलाई तक राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, 14 और 15 जुलाई को उत्तरी जिलों के अधिकतर स्थानों में हल्की से मध्य बारिश हो सकती है। वहीं, दक्षिण पश्चिमी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।