Weather Update : दिल्ली में पिछले काफी समय से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली (Delhi ka Mausam) में उमस लोगों को परेशान करने वाली है। वहीं अन्य राज्यों में भी मानसूनन की गति धिमी पड़ती दिख रही है। इसको लेकर मौसम विभाग ने भी येलो अलर्ट जारी किया है।
देशभर में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है। इसकी वजह से तापमान में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) के मौसम के बारे में बात करें तो यहां पर बदल फटने का खतरा मंडरा रहा है। इसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं दिल्ली में बारिश की उम्मीद कम होती नजर आ रही है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
मानसूनी बारिश होने का अलर्ट
देश के पहाड़ी इलाकों में अब भी मानसूनी (Monsoon Latest Update) बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। मैदानी इलाकों के मौसम के बारे में बात करें तो यहां पर अब बारिश का सिलसिला कम होता दिख रहा है।
हालांकि, कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां लोगों को बाढ़ बारिश (IMD Rain Alert) की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में बादल फटने की उम्मीद लगाई जा रही है।
दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली (Delhi weather News) में 18 अगस्त को बारिश की उम्मीद कम है। मौसम विभाग ने आज के लिए किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि, देर शाम तक मौसम का मिजाज भी बदल सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार बारिश (rain in Delhi) होती नजर आ रही है। यमुना का जलस्तर भी बढ़ता दिख रहा है। यमुना के निचले इलाके से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
यूपी में बढ़ेगी गर्मी के आसार
उत्तर प्रदेश में मौसमी परिस्थितियों में अचानक से बदलाव देखने को मिल रहा है। मानसून के कमजोर पड़ने के चलते प्रदेश भर में गर्मी और उमस (UP Ka Mausam) ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। दिन में तेज धूप के साथ तापमान लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। रात के समय भी चिपचिपी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 72 घंटों तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश (Heavy rain alert) होने की उम्मीद नहीं है। 18 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है।
हालांकि भारी बारिश (Today weather news) की कोई उम्मीद नहीं है। 19 और 20 अगस्त को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है।
बिहार में ऐसा रहेगा मौसम
बिहार में 18 अगस्त को एक बार फिर से मौसम की स्थिति बिगड़ने वाली है। मौसम विभाग पटना ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया में भारी बारिश (Bihar Weather Forecast) का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी उम्मीद लगाई जा रही है। लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है।
उत्तराखंड में बारिश को लेकर जारी येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान ने आज पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने (Uttrakhand ka mausam) और बारिश के तीव्र दौर होने की उम्मीद लगाई जा रही है। देहरादून में भी आज आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्य दाऊद की बारिश भी हो सकती है।
मंगलवार के दिन कहीं-कहीं भारी बारिश के दौर होने की उम्मीद लगाई जा रही है। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं मूसलाधार (Uttrakhand Weather Update) बारिश भी होने की भी उम्मीद है। रविवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय जोरदार बारिश होने की संभावना है। दोपहर के बाद मौसम साफ हो गया और धूप निकल आई।