Rajasthan Ka Mausam :राजस्थान में हवाओं का रूख एकदम बदल गया है और अब प्रदेश में ठंड ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अब सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ने का पूर्वानूमान जारी किया गया है। इसके लिए कई जिलों में आईएमडी (IMD Yellow Alert) की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। आइए खबर में जानते हैं राजस्थान के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
नवंबर महीने में सर्दी के आगाज के साथ ही अब प्रदेश के कई हिस्सों में सर्दी बढ़ने लगी है। अब हाल ही में मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में मौसम (Weather Forecast) को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिलने वाली है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि प्रदेश के किन शहरों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सीकर में अगले 4 दिनों तक येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश (Rajasthan Weather Forecast) में अगले 24 घंटे के दौरान जयपुर, अजमेर सहित आस-पास के क्षेत्र में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई हे। वहीं, आज 13 ननवंबर के लिए टोंक और सीकर जिले में मौसम विभाग ने शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है राजस्थान के सीकर में ये येलो अलर्ट (IMD Cold Wave Yellow Alert) अगले 4 दिन तक जारी रहेगा। वहीं, इस दौरान मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं।
किन जिलों में कैसा रहा तापमान
सीकर के मौसम (Sikar Ka Mausam) की बात करें तो सीकर में बीते दिनों तेज सर्दी रही है और आंशिक कोहरे के साथ ही सर्द हवाओं ने लोगों लोगों को ठिठुरा दिया है। हालांकि दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है और शाम को हवाएं थमने के चलते सर्दी बढ़ गई है।
फतेहपुर की बात करें तो फतेहपूर में अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान (Rajasthan Temprature)6.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है और सीकर में अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
13,14, 15 को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि आज 13 नवंबर को प्रदेश (Rajasthan Weather Updates) में मौसम शुष्क रहने के आसार है। वहीं, जयपुर-अजमेर में कहीं-कहीं शीतलहर को लेकर संभावना जताई है और टोंक-सीकर में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं, कल के मौसम की बात करें तो कल 14 नवंबर को भी मौसम शुष्क रहने के साथ ही सीकर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग ने सीकर में 14 और 15 नवंबर को शीतलहर को लेकर चेतावनी दी है।
