Weather in UP : वैसे तो इस समय में देश के अलग-अलग हिस्सों से मानसून की विदाई हो गई है। वहीं, दूसरी ओर अभी भी कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। बात करें यूपी (Weather in UP ) के मौसम की तो यूपी में तेज धूप ने गर्मी इन दिनों गर्मी का सितम बढ़ा दिया है, लेकिन अब इसी उमस भरी गर्मी के बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।
यूपी में मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ नजर आ रहा है। अब बीते कई दिनों उमस भरी गर्मी के बाद प्रदेश में मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी (UP Ka Mausam) में आने वाले दिनों बारिश देखने को मिल सकती है। प्रदेश में बारिश को लेकर आईएमडी ने अलर्ट भरी जारी कर दिया है। आइए खबर में जानते हैं यूपी के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
किन हिस्सों में जमकर बरसेंगे मेघा
आईएमडी (IMD Rain Alert In UP) के मुताबिक प्रदेश में अक्तूबर की शुरुआत पूर्वांचल व मध्यांचल में बरसात के आसार है। इसके पहले आज 29 सितंबर से बुधवार के बीच लोगों को चुभने वाली धूप और उमस भरी गर्मी को झेलना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी से मानसून (UP Monsoon Updates) की विदाई के बाद प्रदेश के दक्षिणी हिस्से को छोड़ दें तो बाकी हिस्सों में बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां के आसार नहीं हैं।
कितने दिनों जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Lucknow ka mausam) के वरिष्ठ वैज्ञानिक का कहना है कि इस नए तात्कालिक मौसमी बदलाव से बुधवार से अगले तीन दिन बूंदाबांदी के आसार दिखाई पड़ रहे हैं। आईएमडी के पूर्वानूमान अनुसार 1 से 3 अक्तूबर के दौरान होने वाली बारिश से दशहरे के दिन भी बारिश हो सकती है। हालांकि यूपी में यह बारिश पूर्वी यूपी और अवध के हिस्सों देखने को मिल सकती है। वहीं,पश्चिम यूपी में इसका असर कम दिखेगा। फिलहाल यूपी के दक्षिणी हिस्से में रुक-रुक कर छिटपुट बूंदाबांदी जारी रहने की संभावना जताई गई है।
बारिश ओर उमस का दौर जारी
बीते दिनों प्रदेश (UP Weather Forecast) में लोगों को तीखी धूप और उमस का सामना करना पड़ा है और आभासी गर्मी के चलते बीते दिनों लोगों को 34 डिग्री तापमान 44 डिग्री जितना महसूस हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि लखनऊ में गर्मी और उमस से फिलहाल मंगलवार तक राहत रह सकती है। हालांकि उसके बाद एक अक्तूबर को मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है।
गर्मी के बीच उमस का सितम रहेगा जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में जो नया वेदर सिस्टम (Weather System) बन रहा है, उसके असर से लखनऊ में एक अक्तूबर से दो-तीन दिनों तक प्रदेश में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं, इस दौरान गर्मी के बीच उमस का सितम जारी रह सकता है। ऐसे में हवा में नमी की अधिकता से आभासी गर्मी भी महसूस हो होगी।
बीते दिनों प्रदेश में अधिकतम तापमान (UP Weather Temprature) 0.3 डिग्री की मामूली कमी के साथ 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। वहीं न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री की बढ़त के साथ 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है, जो सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा रहा है