Weather Forecast : उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। जहां एक ओर पिछले काफी समय से यूपी में झमाझम बारिश हो रही थी, वहीं अब ये बारिश (IMD Rain Alert) का दौर थम से गया है। दिल्ली एनसीआर में 72 घंटों से झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। आइए जानते हैं मौसम की पूरी जानकारी।
यूपी में जहां एक ओर पिछले काफी समय से झमाझम बारिश देखी जा रही थी। वहीं अब एक बार फिर से यूपी में बारिश का दौर थम गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि यूपी (UP Ka Mausam) में आने वाले समय में बारिश दर्ज की जाने के कोई आसार नहीं है। यूपी के विपरित दिल्ली में बारिश होने की प्रबल संभावना है। IMD ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि दिल्ली में अगले 72 घंटे तक झमाझम बारिश के आसार है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
दिल्ली में अगले तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश-
अगस्त माह की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली (Delhi weather Update) में तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा पहाड़ों पर भी लैंडस्लाइड का अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सावधान रहने को कहा है। बारिश की वजह से यूपी-बिहार (UP-Bihar ka mausam) के भी कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनती नजर आ रही है। हालांकि यूपी में आने वाले दिनों में बारिश से थोड़ी राहत मिलने के आसार है। सकती है।
जानिये दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल-
दिल्ली-एनसीआर में इस पूरे सप्ताह रुक-रुक कर बारिश (Delhi weather Update) दर्ज की जा रही है। इसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि उमस थोड़ी बढ़ गई है। कल बारिश होने के कारण कुछ जगहों पर जाम की भी स्थिति बनती नजर आ रही है। इसके अलावा आज भी लक्ष्मीनगर, (Delhi weather Forecast) पीतमपुरा, रोहिणी, दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
यूपी में आज ऐसा रहेगा मौसम का हाल-
उत्तर प्रदेश में आज मौसम (UP Ka Mausam) पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद लगाई जा रही है। राज्य के सभी जिलों को मौसम विभाग ने ग्रीन जोन में रखा है, जिसका मतलब है कि कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना है। लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि बारिश (Rain in UP) से लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि कल मौसम का मिजाज बदल सकता है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है।
राजस्थान के मौसम का आसार-
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि 2 अगस्त को राजस्थान (Rajasthan weather Update) में बारिश का मिजाज सक्रिय होने वाला है। राजस्थान में इस बार जुलाई में पिछले साल की तुलना में 77 प्रतिशत ज्यादा बारिश देखी गई है। मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, चुरू, (Rajasthan weather Forecast) झुंझुनू, सीकर और बीकानेर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखी जाएगी।
मध्य प्रदेश में मौसम का हाल-
इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी आज बारिश (Rain in Madhya Pardesh) होने की संभावना है। मध्य प्रदेश में हालात और भी ज्यादा गंभीर हो सकते हैं, यहां लगभग सभी जिलों में मूसलधार बारिश की संभावना जताई है। खास तौर पर भिंड, शिवपुरी, मुरैना, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, सीहोर, (Madhya Pardesh Ka Mausam) होशंगाबाद, छतरपुर जैसे जिलों में तेज बारिश की संभावना है। जबकि ग्वालियर, गुना, टीकमगढ और निवाडी में भी अच्छी बारिश होने के आसार है।
पहाड़ों पर बिगड़ा मौसम-
वहीं 2 अगस्त को पहाड़ों में मौसम का मिजाज (Uttrakhand weather News) काफी बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, शिमला, कुल्लू और सोलन जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट है। तापमान 22 से 25 डिग्री के बीच रहेगा और कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा उत्तराखंड (Uttrakhand weather) में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं।
बादल फटने जैसी घटनाओं को लेकर हाई अलर्ट-
उत्तराखंड के चमोली, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, (Ruderpryag ka mausam) बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं देहरादून, टिहरी और नैनीताल जैसे इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की प्रबल संभावना (Uttrakhand weather Alert) है। इसकी वजह से यात्रा करने वालों और किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। पहाड़ी रास्तों पर भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाओं की संभावना को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है।