Weather Update : देश के कई हिस्सों में मानसून कहर ढा रहा है। राजधानी दिल्ली-यूपी में भी कई दिनों से बादलों की आवाजाही का सिलसिला जारी है। हालांकि इस दौरान जहां कई राज्यों में छूट-पूट बारिश (Weather Update) हो रही है तो वहीं , कई जगहों पर अभी भी उमस भरी गर्मी पड़ रही है। अगर आप भी इन दिनों बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से आज यानी 19 जुलाई को मुख्य राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है।
दिल्ली-यूपी में इन दिनों बादल छाए हुए हैं। हालांकि कहीं-कहीं छुटपूट बारिश हो रही है। इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसी बीच देश के कई राज्यों (Weather update 18th July 2025) के लिए आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने वाले हैं कि आज यानी 18 जुलाई को मुख्य राज्य के मौसम के क्या हाल रह सकता है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम-
राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Forecast) में आज 19 जुलाई को हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान दिल्ली में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और इस दौरान तापमान में भारी गिरावट आ सकती है। इस वजह से आज दिल्ली में मौसम थोड़ा खुशनुमा हो सकता है।
उत्तराखंड में मौसम के हाल –
अगर उत्तराखंड के मौसम (Weather in Uttarakhand) की बात करें तो उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से बारिश के चलते वहां के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, आज 19 जुलाई को देहरादून, नैनीताल सहित पांच जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं इन जिलों में गरज चमक के साथ तेज बौछारें भी आ सकती हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले सात दिनों में देहरादून (Dekhradun Wea) में तेज बारिश के आसार है।
हिमाचल प्रदेश में मौसम का हाल-
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather Forecast) में भी आज 19 जुलाई को मध्यम से तेज बारिश होने के आसार है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 21 से 30 जुलाई के बीच कुल्लू, मंडी, शिमला आदि जिलो में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, केरल में आज यानि 19 जुलाई को तेज बारिश के आसार है। इसके अलावा आईएमडी ने 20 जुलाई को मलप्पुरम जिले में रेड अलर्ट (IMD Issues Red Alert) जारी कर दिया है।
राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश-
आज 19 जुलाई को पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) के कुछ भागों में भी भारी बारिश की संभावना है। वही बीकानेर, संभाग में आने वाले दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है। बता दें कि जम्मू और कश्मीर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं, जम्मू और कश्मीर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश के चलते दोनों मार्गों पर ट्रैक्स की मरम्मत का काम शुरू हो गया है।
यूपी के मौसम का हाल –
यूपी (UP Weather Forecast) के कई इलाकों में तो 16 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों को काफी मुश्किलें हो रही है। इस समय में प्रयागराज में बारिश का कहर बरस रहा है। ऐसे में नदिया उफान पर हैं। कई दिनों से यहां की की हालत बेहद ही खराब है। आज 19 जुलाई को पश्चिम और दक्षिण यूपी के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के आसार है। वहीं, कल 20 जुलाई को लेकर बारिश (Weather update 19th July 2025) को लेकर कोई खास अलर्ट जारी नहीं किया गया है।