Mausam update : देश के विभिन्न राज्यों में मौसम ने करवट बदली है। कई राज्यों में मानसून लौट रहा है। वहीं, यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में एक बार फिर से मानसूनी बारिश ने रफ्तार पकड़ी है। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक इन राज्यों में गरज चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
देश के अलग-अलग राज्यों में पिछले काफी दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश में अब गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्दी मानसून विदा होगा। लेकिन इससे पहले कई राज्यों में बारिश होगी।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) में लगातार भारी बारिश होने की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड और सड़क जाम की समस्या सामने आ रही है। वहीं महाराष्ट्र में भी जोरदार बारिश का दौर जारी है।
राजस्थान में बारिश और अलर्ट
राजस्थान के ज्यादातर जिलों में मानसून (Monsoon Update) अब विदाई की ओर बढ़ रहा है। लेकिन इसी बीच कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने राज्य के 8 जिलों में आखिरी हफ्ते में तगड़ी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार मौसम की विदाई के बावजूद झमाझम बारिश जारी रहेगी कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र
मौसम विभाग (Mausam update) की रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में म्यांमार और बांग्लादेश तटों के पास 25 सितंबर को आसपास एक नया निम्न भाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके चलते 23 से 26 सितंबर के बीच उड़ीसा में 24 से 26 सितंबर के बीच छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में अति भारी बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश जारी रहेगी।
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) में फिलहाल बारिश का दौर थम चुका है और यहां तेज धूप निकलने से तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। 23 सितंबर तक आसमान साफ रहेगा। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान (Delhi Tempreature) 1 से 2 डिग्री अधिक हो सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में बदला मौसम
उत्तर प्रदेश के मौसम (up mausam update) के बात करें तो लखनऊ सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गई है। लेकिन अब आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ाने वाली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 सितंबर तक राज्य में कहीं भी बारिश नहीं होगी। खासकर पश्चिमी यूपी में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। जिससे गर्मी बढ़ सकती है।
बिहार में बारिश का असर
बिहार में भारी बारिश (Bihar Ka Mausam) होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में 20 सितंबर तक गरज चमक के साथ तगड़ी बारिश होने की संभावना जताई है और अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
